भारत बनाम पाकिस्तान : भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्य कोच द्रविड़ कोविड से उबर कर टीम से जुड़े

Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर आज खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले भारतीय टीम को राहत भरी खबर मिली है। हाल ही में कोविड की चपेट में आए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अब इससे उबर चुके है हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए भी तैयार हैं।

बता दें, इससे पहले भारतीय कोच टीम के साथ यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले 23 अगस्त कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष और भारत ए एवं भारतीय अंडर-19 टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपकर टीम के साथ भेजा था। इस दौरान राहुल द्रविड़ अपने घर पर ही क्वॉरेंटाइन थे। द्रविड़ का ठीक होना भारतीय टीम के लिए यह राहत की खबर है क्योंकि निश्चित ही इस हाई वोल्टेज मुकाबले में राहुल द्रविड़ का अनुभव काम आने वाला है।

ये भी पढ़े … एशिया कप में एक ही समय पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक की खिलाना असंभव: चेतेश्वर पुजारा

भारत-पाकिस्तान मुकाबला हमेशा से ही दवाब वाला रहा है क्योंकि दोनों देशों के फैंस को अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद रहती है और पिछले कुछ सालों में तो यह उत्साह और बढ़ा है क्योंकि खराब राजनीतिक रिश्ते चलने के कारण फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट बंद है, जहां फैंस को यह पुरानी प्रतिद्वंदिता सिर्फ आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलती है।

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान जारी करके कहा था कि भारतीय टीम के मुख्य कोच में हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़े … महामुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब, देखे वीडियो

शाह ने प्रेस रिलीज में कहा था, ‘”टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ एशियाई कप 2022 के लिए टीम की यूएई के लिए रवानगी से पहले नियमित परीक्षण में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए।”

उन्होंने आगे कहा, ‘”द्रविड़ बीसीसीआई की चिकित्सा टीम के निरीक्षण में हैं और उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। कोविड-19 नेगेटिव पाए जाने पर वह टीम से जुड़ेंगे।”

 


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News