एशिया कप 2022 : महामुकाबले में कौन करेगा रविंद्र जडेजा की कमी को पूरा!

Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। एशिया कप 2022 में एक बार फिर हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत और पाकिस्तान यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने होंगे। पिछली दफां भारत ने हार्दिक पंड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी। दोनों ही टीमें इस साल ट्रॉफी के पक्के दावेदारों में से एक हैं। हालांकि, एशिया कप में अभी तक भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ा था। दोनों देशों के बीच एशिया कप में अभी तक
15 मुकाबले खेले गए है, जहां भारत को 9 वहीं पाकिस्तान को 5 में जीत हासिल हुई है। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा रहा था।

राहुल की फॉर्म चिंता का विषय

पीठ की सर्जरी के बाद मैदान पर वापसी कर रहे केएल राहुल अभी तक खेले गए दो मुकाबलो में अपने रंग में नजर नहीं आए है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने गोल्डन डक ली थी, जहां उन्हें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने क्लीन बोल्ड किया था वहीं हांगकांग के खिलाफ भी राहुल ने 39 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 36 रन बनाए थे। अगर भारत को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो राहुल और रोहित को एक मजबूत शुरुआत देनी होगी। उधर कप्तान रोहित शर्मा भी अभी तक खेले गए दो मुकाबलो में कुछ खास योगदान नहीं दे पाए है।

ये भी पढ़े … बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास

जडेजा की कमी को कौन करेगा पूरा

घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हुए रविंद्र जडेजा की जगह टीम में किसे जगह मिलती है, ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि, टीम के पास रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक विकल्प मौजूद है, जो गेंदबाजी के साथ-साथ समय आने पर बल्ले से भी योगदान दे देते है। आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कुछ शानदार पारियां खेली थी। हालांकि, दुबई की पिच धीमा खेल रही है जिससे कि बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। ऐसे में अश्विन को अंतिम-11 में जगह दी जा सकती है।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News