14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर अब संकट मंडराने लगे हैं। दरअसल, यह मुकाबला होगा या नहीं, अब तक साफ नहीं हो पाया है। हालांकि भारत सरकार की ओर से यह साफ कर दिया गया था कि मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें मुकाबला खेल सकती हैं, जिसके चलते 14 सितंबर को होने वाला यह मुकाबला खेला जाएगा। मगर अब सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को रद्द करने की मांग की गई है।
बता दें कि 10 सितंबर को भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला खेला था और इस मुकाबले को भारतीय टीम ने नौ विकेट से अपने नाम किया था। वहीं अब भारत अपना दूसरा लीग मैच पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 14 सितंबर को खेलने वाली है।
क्यों उठ रही रद्द करने की मांग?
लेकिन इस मुकाबले से पहले अब इसे रद्द करने की मांग की गई है। यह याचिका उर्वशी जैन के नेतृत्व में चार लॉ छात्रों की ओर से दायर की गई है। इस याचिका में मांग की गई है कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का मैच आयोजन राष्ट्रीय गरिमा और जनभावना के साथ खिलवाड़ करता है। दरअसल, एक याचिका में इस बात पर गौर किया गया है कि यह मुकाबला राष्ट्रीय हित, नागरिकों के जीवन और सशस्त्र कर्मियों के बलिदान को आहत करता है। क्रिकेट को नागरिकों के जीवन और सशस्त्र कर्मियों के बलिदान से ऊपर नहीं रखा जा सकता। दरअसल, याचिकाकर्ताओं ने राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 के कार्यान्वयन के निर्देश देने की भी मांग की है। यह याचिका अधिवक्ता स्नेहा रानी, मोहम्मद अनस चौधरी और अभिषेक वर्मा के जरिए दायर की गई है।
पहले इस टूर्नामेंट में हो चुका है मैच कैंसल
जानकारी दे दें कि इस मुकाबले को लेकर पहले से बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वर्ल्ड लीजेंड्स चैंपियनशिप में भी भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के मुकाबले को रद्द करना पड़ा था।पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ भारत चैंपियंस के खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था। दरअसल, टूर्नामेंट में दो बार ऐसा हुआ जब टीमों के बीच मुकाबला नहीं खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ खेलने से मना किया था। वहीं अब एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होना है। इसे लेकर भारत के कई दिग्गजों ने भी विरोध जताया था। अब देखना होगा कि क्या मुकाबला खेला जाएगा।





