MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

इंग्लैंड के बाद अब किससे खेलेगी टीम इंडिया? फैंस को करना होगा इंतजार

Written by:Neha Sharma
Published:
भारत ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 है, जो सितंबर में यूएई में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के बाद अब किससे खेलेगी टीम इंडिया? फैंस को करना होगा इंतजार

भारत ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। आखिरी और निर्णायक टेस्ट में टीम इंडिया ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 6 रन से हराकर दौरे का शानदार अंत किया। अब भारतीय टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप 2025 है, जो सितंबर में यूएई में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा और भारत इसमें अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगा। पिछली बार भारत ने 2023 में श्रीलंका को हराकर एशिया कप जीता था।

एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया एशिया कप में 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। टीम इंडिया 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगी। इन तीनों मैचों के बाद टूर्नामेंट का सुपर फोर राउंड शुरू होगा, जिसमें हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें एक-दूसरे से फिर मुकाबला करेंगी। सुपर फोर के बाद फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप (ग्रुप ए) में रखा गया है, जिसमें यूएई और ओमान भी शामिल हैं। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें लीग, सुपर फोर और फाइनल में भिड़ सकती हैं यानी दोनों के बीच तीन मुकाबलों की संभावना है। अब तक भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में कभी आमने-सामने नहीं हुए हैं। ऐसे में इस बार की टक्कर खास हो सकती है।

टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव

टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों की वापसी होगी। हार्दिक पंड्या भी इस बार टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। भारत टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है, लेकिन राजनीतिक कारणों से मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू यानी यूएई में हो रहे हैं।