MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

नहीं होगा आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मुकाबला, जानिए किस कारण से हुआ रद्द

Written by:Rishabh Namdev
Published:
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द कर दिया गया है। इस मुकाबले को लेकर भारत के कई पूर्व क्रिकेटर्स को आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते अब यह फैसला लिया गया है कि दोनों टीमें आपस में कोई मुकाबला नहीं खेलेंगी।
नहीं होगा आज भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मुकाबला, जानिए किस कारण से हुआ रद्द

20 जुलाई का सभी को इंतजार था। दरअसल, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं, लेकिन अब यह मुकाबला नहीं खेला जाएगा। बता दें, इस मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटरों को आलोचना का सामना करना पड़ा था। भारत और पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों को लेकर लोग बेहद नाराज़ थे। कई लोगों का मानना था कि दोनों देशों के बीच फिलहाल कोई भी मुकाबला नहीं होना चाहिए।

वहीं, मुकाबले के रद्द होने से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह समेत तीन क्रिकेटरों ने इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया था। बता दें कि भारतीय टीम की कमान पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह को सौंपी गई है।

पहले से ही संकट के बदल मंडरा रहे थे

दरअसल, आज यानी 20 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले पर पहले से ही संकट के बादल मंडरा रहे थे। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पुराने खिलाड़ी देखने को मिलते हैं, जिससे लोगों की यादें ताजा हो जाती हैं। यही कारण था कि भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का भी इंतजार किया जा रहा था, क्योंकि इसमें एक तरफ युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर शाहिद अफरीदी, मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ी देखने को मिलते हैं। हालांकि अब मुकाबला नहीं खेला जाएगा। अब देखना दिलचस्प रहेगा कि दोनों टीमें किस टीम के खिलाफ अपना अतिरिक्त मुकाबला खेलेंगी।

क्या सेमीफाइनल में होगी टक्कर?

इसके साथ ही अब यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं और आपस में मुकाबले की संभावना बनती है, तो क्या दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला भी नहीं खेला जाएगा? दरअसल, भारत और पाकिस्तान के लोग इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी नाराज़गी जाहिर कर चुके हैं। पहले POK में हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव देखने को मिला था। इसके बाद क्रिकेट के मुकाबले पर संकट मंडराने लगे थे। बता दें कि इस साल एशिया कप भी आयोजित किया जाना है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा या नहीं, इस पर अब तक स्पष्टता नहीं मिली है।

टूर्नामेंट के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है

इंडिया चैंपियंस स्क्वॉडः युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, सिद्दार्थ कौल, अभिमन्यु मिथुन, वरुण आरोन।

पाकिस्तान चैंपियंस स्क्वॉड: मोहम्मद हफीज (कप्तान), कामरान अकमल (विकेटकीपर), शरजील खान, उमर अमीन, शोएब मलिक, आसिफ अली, सोहैब मकसूद, आमिर यामीन, सोहेल तनवीर, सोहेल खान, वहाब रियाज, रुम्मन रईस, अब्दुल रज्जाक, यूनिस खान, शाहिद अफरीदी, मिस्बाह-उल-हक, फवाद आलम, सरफराज अहमद, सईद अजमल।