नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा महामुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जहाँ इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की।
बता दें कि पाकिस्तान खिलाडी इफ्तिकार अहमद ने 51 रन की पारी खेली। और शान मसूद ने 52 ही रन बनाए। वहीं इफ्तिकार को किस्मत का साथ भी मिला था। शमी की गेंद पर उनका एक मुश्किल कैच अश्विन से छूट गया था। पाकिस्तान के 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
इंडिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। और पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 78 गेंदों में 113 रन की साझेदारी निभाई। अंतिम ओवर में भारत को 16 रन की जरूरत थी। गेंदबाजी के लिए मोहम्मद नवाज आए और पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या को आउट कर पवेलियन भेजा। दूसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन लिया। तीसरी गेंद पर कोहली ने दो रन लिए। वहीं चौथी गेंद पर कोहली ने छक्का मार दिया। और अंपायर ने हाइट की वजह से इसे नो बॉल दिया। इसके बाद नवाज ने फ्री हिट में वाइड बॉल डाली। चौथी गेंद पर कोहली ने बाई में तीन रन लिए। पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गए। वह एक रन बना सके। आखिरी गेंद पर नवाज ने पहले वाइड बॉल फेंकी और इसके बाद अश्विन ने एक रन लेकर मैच जीता दिया।
इंडिया टीम के खिलाड़ी अर्शदीप ने ओपनर्स बाबर और रिजवान समेत 3 पाकिस्तान बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजा। साथ ही हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट लिए।
यह है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।