India vs Sri Lanka 3rd ODI : भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। जहाँ भारत ने श्रीलंका को 317 रन से हरा दिया। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 का स्कोर बनाया है। और श्रीलंका को 391 रनों का टारगेट दिया। वहीं जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 9 विकेट पर 73 रन के स्कोर पर रोका। विराट कोहली ने वनडे मैच में 166 रन की पारी खेली है। यह विराट के करियर का 46वां शतक है। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
बता दें कि भारत के लिए विराट कोहली ने 166 रन 110 गेंदों में बनाए है जिसमें 13 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं पहले ओपनर शुभमन गिल (116) ने करियर की दूसरी सेंचुरी जमाई। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर (38 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (42 रन) ने भी अच्छी पारियां खेलीं। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 का स्कोर बनाया है। श्रीलंका की ओर से कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा को दो-दो विकेट मिले। जबकि चमिका करुणारत्ने को एक विकेट मिला।
अशेन बंडारा चोटिल होने की वजह से मैदान पर नहीं आ सके। इस तरह टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके और एक खिलाड़ी को रन आउट किया। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले।
गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका का 3-0 से क्लीन स्वीप भी कर दिया। चौथी बार टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है। भारत ने इस मामले में न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। कीवी टीम ने 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम का पिछला रिकॉर्ड 257 रन से जीत का था, जो उन्होंने 2007 में बरमूडा के खिलाफ हासिल की थी।
यह है दोनों टीम
भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग-11 : दसुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, अशीन बंडारा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, जेफ्री वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा और लाहिरू कुमारा।