भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज में भारत पांच टेस्ट मैच खेलने वाला है। दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जबकि चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। वहीं इस सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड के साथ एक महत्वपूर्ण सीरीज खेलने वाला है। दरअसल इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेलेगी। ऐसे में इंग्लैंड के साथ होने वाली इस सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले जाने वाली टीम ही खेल सकती है।
भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ T20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। हालांकि T20 की टीम अलग हो सकती है, जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है, जबकि वनडे टीम में रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी जाएगी।
इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलेगा भारत
दरअसल भारत इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से करेगा। इस सीरीज में भारत इंग्लैंड के साथ पांच T20 मुकाबले खेलेगा, जबकि T20 मैच के बाद भारत तीन मैच की वनडे सीरीज भी इंग्लैंड के साथ खेलेगा। ऐसे में यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इंग्लैंड के साथ 6 फरवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी, जबकि 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे।
इस प्रकार हो सकती है भारत की T20 टीम
वहीं भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ T20 सीरीज भी खेलने वाली है। इस सीरीज में भारत इंग्लैंड के साथ 5 T20 मुकाबले खेलने वाला है। T20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी जा सकती है। वहीं हार्दिक पांड्या को वाइस कैप्टन बनाया जा सकता हैं। संभावित टीम पर नजर डाली जाए तो टीम में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वरुण चक्रवती, हर्षित राणा, रियान पराग और मोहम्मद शमी शामिल हो सकते हैं।