MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

क्या हो सकता है लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा? क्या भारत को मिलेगी जीत या ये गलती पड़ेगी भारी!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में तीसरे दिन शानदार खेल देखने को मिला। लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शतक बनाकर सभी का ध्यान खींच लिया, वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में दो रन की बढ़त बना ली है।
क्या हो सकता है लॉर्ड्स टेस्ट का नतीजा? क्या भारत को मिलेगी जीत या ये गलती पड़ेगी भारी!

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा मुकाबला रोमांचक हो गया है। दोनों टीमों की पहली पारियां समाप्त हो चुकी हैं, वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड इस समय भारत से दो रन आगे है। आज इस मैच का चौथा दिन है और इंग्लैंड आज बड़ा स्कोर बनाकर भारत को बड़ा लक्ष्य देने की कोशिश करेगा। हालांकि भारत के पास पांचवें दिन इस लक्ष्य को हासिल करने का समय रहेगा। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इंग्लैंड भारत के लिए कितना स्कोर सोच रहा है।

वहीं तीसरे दिन भारत की पहली पारी पर नज़र डाली जाए तो केएल राहुल ने जबरदस्त शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। तीसरे दिन भारत ने अपना खेल 145/3 के स्कोर से शुरू किया। ऋषभ पंत ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। केएल राहुल और पंत के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।

जानिए तीसरे दिन क्या हुआ?

वहीं मैच के तीसरे दिन दूसरे सेशन में केएल राहुल ने शतक बनाया। हालांकि राहुल 100 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि केएल राहुल का यह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा शतक था। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही 2021 में शानदार शतक लगाया था। वहीं केएल राहुल और ऋषभ पंत के बाद भारत की डगमगाती हुई पारी को संभालने के लिए रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त खेल दिखाया। रविंद्र जडेजा ने 72 रनों का अहम योगदान दिया। जडेजा के साथ नीतीश रेड्डी ने भी 30 रनों की पारी खेली, साथ ही वाशिंगटन सुंदर ने 23 रन बनाकर भारत की पहली पारी को 387 रन तक पहुंचा दिया। वहीं इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन और बेन स्टोक्स ने दो विकेट झटके।

क्या हो सकता है इस मैच का नतीजा?

वहीं तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। हालांकि सिर्फ एक ही ओवर हो पाया था और दिन का खेल समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने दो रनों की बढ़त बना ली है। अब खेल में दो दिन बाकी हैं। आज इंग्लैंड पूरे दिन बल्लेबाज़ी कर भारत को बड़ा स्कोर चेज़ करने के लिए इनवाइट कर सकती है। इंग्लैंड अगर आज दिनभर बल्लेबाज़ी करती है, तो भारत को 300 से ज्यादा का लक्ष्य दिया जा सकता है। भारत के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं रहेगा। हालांकि भारतीय कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज़ जबरदस्त फॉर्म में हैं, लेकिन आखिरी दिन बड़ा स्कोर चेज़ करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में यह मैच का नतीजा ड्रॉ की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।