भारतीय महिला ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 7 अगस्त को मैकॉय में पहले टी20 मुकाबले से की, लेकिन टीम को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरे में टीम तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी। पहले टी20 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया महिला ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय महिला ए टीम 20 ओवर में सिर्फ 124 रन ही बना सकी। इस सीरीज में राधा यादव टीम की कप्तानी संभाल रही हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टी20 में मिली हार
भारतीय पारी की शुरुआत शेफाली वर्मा और उमा छेत्री ने की, लेकिन ओपनिंग जोड़ी खास योगदान नहीं दे सकी। शेफाली सिर्फ 3 रन बनाकर एडगर की गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद धारा गुज्जर और उमा छेत्री ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन धीमी रनगति के चलते दबाव बना रहा। 52 रन तक टीम इंडिया के चार बल्लेबाज आउट हो चुके थे, जिसमें उमा और दिनेश वृंदा भी शामिल थीं। इस स्थिति से टीम को उबारने की जिम्मेदारी राघवी बिष्ट और कप्तान राधा यादव ने उठाई।
राघवी और राधा ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की, जिसने उम्मीद जरूर जगाई, लेकिन 104 के स्कोर पर राघवी के आउट होते ही मैच का रुख बदल गया। राघवी ने 20 गेंदों पर 33 रन बनाए जबकि राधा यादव 22 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके बावजूद टीम लक्ष्य से 13 रन दूर रह गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एमी एडगर और सियाना जिंजर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके।
हालांकि भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। लेग स्पिनर प्रेमा रावत ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा साइमा ठाकोर और सजीवन सजाना को एक-एक विकेट मिला। भारतीय टीम अब 9 अगस्त को दूसरा टी20 मुकाबला खेलेगी, जहां वापसी की कोशिश होगी।





