भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) का अक्टूबर से दिसंबर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान भारतीय टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगी। पहली बार किसी टेस्ट मैच की मेजबानी गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को दी गई है। इस मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, पहली बार कोई मेन्स इंटरनेशनल मैच मोहाली के मल्लापुर स्टेडियम में खेला जाएगा।
अक्टूबर से दिसंबर का यह समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इन तीन महीनों में भारतीय टीम (Indian cricket team) पूरी तरह से इन दोनों सीरीज में व्यस्त रहेगी। इससे पहले भारतीय टीम को और भी कई महत्वपूर्ण सीरीज खेलनी हैं। जून में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले अक्टूबर में होंगे (Indian cricket team)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जबकि साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले अक्टूबर में होंगे, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले नवंबर-दिसंबर में खेले जाएंगे। भारतीय टीम (Indian cricket team) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाएगी, जहां तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय टीम अपने घर से बाहर जाकर यह मुकाबले खेलेगी। भारतीय टीम इन सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी।
पिछले कुछ सीरीज पर नजर डालें
वहीं, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम (Indian cricket team) घरेलू सीरीज खेलेगी। पिछले कुछ सीरीज पर नजर डालें तो घरेलू सीरीज भारतीय टीम के लिए खास अच्छी नहीं रही है। पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था। हालांकि, भारतीय टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में जीतने का प्रयास करेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद और कोलकाता में मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका का भारत (Indian cricket team) दौरा इस प्रकार रहेगा
पहला टेस्ट, नई दिल्ली 14 से 18 नवंबर, 2025
दूसरा टेस्ट, गुवाहाटी 22 से 26 नवंबर, 2025
पहला वनडे, रांची 30 नवंबर 2025
दूसरा वनडे, रायपुर 3 दिसंबर 2025
तीसरा वनडे, वाइजैग 6 दिसंबर 2025
पहला टी-20, कटक 9 दिसंबर 2025
दूसरा टी-20, मुल्लांपुर 11 दिसंबर 2025
तीसरा टी-20, धर्मशाला 14 दिसंबर 2025
चौथा टी-20, लखनऊ 17 दिसंबर 2025
पांचवां टी-20, अहमदाबाद 19 दिसंबर 2025