Mon, Dec 29, 2025

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में पाकिस्तान ने चला दिया भारतीय राष्ट्रगान! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Written by:Rishabh Namdev
Published:
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के राष्ट्रगान की जगह पाकिस्तान के मैदान में भारतीय राष्ट्रगान चला दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में पाकिस्तान ने चला दिया भारतीय राष्ट्रगान! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

चैंपियंस ट्रॉफी में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के मैच में भारतीय राष्ट्रगान चलने का दावा किया जा रहा है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान में राष्ट्रगान के लिए आती हैं, तो उसी दौरान इंग्लैंड के राष्ट्रगान की जगह भारतीय राष्ट्रगान बजना शुरू हो जाता है, जिसके बाद दर्शक शोर मचाने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

हालांकि, अब तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है, लेकिन यह वीडियो ट्विटर पर एक यूजर ने पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया गया है कि इंग्लैंड के राष्ट्रगान की जगह भारतीय राष्ट्रगान मैदान में बजाया गया। इसके बाद यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स इस वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले एक बड़ा मुद्दा सामने आया था, जब कराची के स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से सिर्फ 7 टीमों के झंडे लहराए गए थे, जिसमें भारत का झंडा शामिल नहीं था। हालांकि, अब चैंपियंस ट्रॉफी में 3 मैच खेले जा चुके हैं और आज चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के मात्र 43 रन पर दो विकेट गिरा दिए थे। इंग्लैंड के फिलिप साल्ट और जेमी स्मिथ पवेलियन लौट चुके थे। फिलिप साल्ट मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि जेमी स्मिथ मात्र 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। क्रीज पर बेन डकेट और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड को दोनों बड़े झटके ऑस्ट्रेलिया के बेन ड्वारशुइस ने दिए। ड्वारशुइस ने मात्र तीन ओवर में 18 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं।