श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका, ये बड़े खिलाड़ी भी आएंगे नजर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ट्राई सीरीज का ऐलान होने के बाद अब ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड की घोषणा भी कर दी है। इस खबर में जानिए किन खिलाड़ियों को इस स्क्वॉड में मौका दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम के अपकमिंग शेड्यूल को लेकर बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई की ओर से साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, बीसीसीआई की ओर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया है, जो श्रीलंका और अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम की कप्तानी एक बार फिर हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है।

इस टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है। लंबे समय बाद कोई ट्राई सीरीज भारतीय टीम द्वारा खेली जाएगी। हालांकि इस समय रेणुका सिंह और तितास साधु चोटिल होने के चलते इस स्क्वॉड से बाहर हैं।

MP

जानिए कितने मुकाबले खेले जाएंगे

दरअसल, भारतीय टीम के अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाली यह त्रिकोणीय सीरीज 27 अप्रैल से शुरू होगी। इस सीरीज की मेजबानी श्रीलंका द्वारा की जा रही है। हर एक टीम को चार-चार मुकाबले खेलने को मिलेंगे। एक टीम दूसरी टीम के साथ दो-दो मैच खेलेगी। भारत का पहला मुकाबला 27 अप्रैल को श्रीलंका की टीम के खिलाफ खेला जाएगा, जबकि इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम 29 अप्रैल को साउथ अफ्रीका के सामने मैदान में उतरेगी। वहीं, श्रीलंका से दूसरा मैच 4 मई को जबकि अफ्रीका से दूसरा मैच 7 मई को खेला जाएगा। भारतीय टीम के सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।

इन खिलाड़ियों को मिला है मौका

वहीं, इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा। इस ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम में हरमनप्रीत को कप्तानी दी गई है, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं। इस टीम में प्रतिकर रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स और रिचा घोष जैसी बल्लेबाजों पर भरोसा जताया गया है। इनके अलावा यास्तिका भाटिया को भी विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर की सूची में दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर और काशवी गौतम को टीम में जगह मिली है। इनके अलावा गेंदबाजी में भी टीम मजबूत नजर आ रही है। काशवी गौतम, स्नेहा राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय को शामिल किया गया है।

भारतीय टीम का स्क्वाड इस प्रकार है

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेट कीपर), यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, श्री चरनी, शुचि उपाध्याय।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News