Sun, Dec 28, 2025

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में ये 6 खिलाड़ी का नाम हो गए हैं लगभग तय, जानिए कब हो सकती है घोषणा?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
Last Updated:
जून में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे में टीम 5 टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया की 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान मई में किया जा सकता है, जिसमें कई अच्छे खिलाड़ियों पर चर्चाएं हो सकती हैं।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में ये 6 खिलाड़ी का नाम हो गए हैं लगभग तय, जानिए कब हो सकती है घोषणा?

नेशनल सिलेक्शन कमेटी मई के दूसरे सप्ताह में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम और भारत ‘ए’ की घोषणा कर सकती है। ऐसे में कमेटी द्वारा मध्य क्रम के दो स्थानों के लिए छह आवेदकों के नाम पर चर्चा करनी पड़ेगी। बता दें कि बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 17 सदस्यीय टीम भेजी गई थी। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच के लिए अंतिम टीम 15 या 16 खिलाड़ियों की ही भेजी जा सकती है। सभी की निगाहें इस समय भारत ‘ए’ टीम पर टिकी हैं। अगर भारत की मुख्य टीम को जरूरत होती है तो ‘ए’ टीम से खिलाड़ियों को बुलाया जा सकता है।

बता दें कि इस समय नेशनल सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत आगरकर हैं। ऐसे में उनकी अध्यक्षता में कुछ विशेष खिलाड़ियों को रिजर्व बल्लेबाजों के तौर पर रखा जा सकता है। इस लिस्ट में घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के अलावा राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने अब तक अपनी क्षमता के मुताबिक खुद को साबित नहीं किया है।

इन खिलाड़ियों की जगह लगभग तय

अगर सभी खिलाड़ी जून तक फिट और स्वस्थ रहते हैं तो कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा के अलावा यशस्वी जायसवाल, लोकेश राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली की प्लेइंग इलेवन में जगह तय हो सकती है। जबकि हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी की भूमिका खास रहने वाली है। अगर इस दौरे पर 15 सदस्यीय टीम जाती है तो एक अतिरिक्त मध्यक्रम का बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है। अगर टीम में 16 खिलाड़ी भेजे जाते हैं तो दो मध्यक्रम के बल्लेबाजों को शामिल किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा और अगस्त के पहले सप्ताह में समाप्त होगा।

इन छह नामों पर होगी चर्चा

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जून में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए 6 नामों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इनमें से दो नहीं तो एक खिलाड़ी को सीनियर टीम में जगह दी जा सकती है, जबकि बाकी खिलाड़ी निश्चित रूप से इंडिया ‘ए’ का हिस्सा होंगे। इन छह नामों में साई सुदर्शन का नाम शामिल है, जिन्होंने अब तक बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 29 मैचों में 7 शतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम है, जिन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी में प्रदर्शन किया था और आईपीएल में भी जबरदस्त फॉर्म में हैं। इसके अलावा रजत पाटीदार का नाम भी शामिल है, जिन्होंने घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। साथ ही करुण नायर का नाम भी चर्चा में है। करुण नायर भारत के लिए खेलते हुए ट्रिपल सेंचुरी लगा चुके हैं। इसके अलावा देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान का नाम भी शामिल है। इन दोनों पर भी चर्चा हो सकती है।