MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ डिनर, 3 दिन पहले जीता था आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब

Written by:Rishabh Namdev
अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेगी। आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंच चुकी हैं। बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ  डिनर, 3 दिन पहले जीता था आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा था। वहीं अब इस ट्रॉफी को जीतने के तीन दिन बाद भारत की महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है। बुधवार शाम पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया डिनर करेगी। स्पेशल फ्लाइट से मुंबई से खिलाड़ी दिल्ली पहुंच चुकी हैं।

मुलाकात से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ी बेहद उत्साहित हैं। टीम खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि ‘हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए, क्या टीम की साइन की गई जर्सी या फिर बैट दिया जाए।’

पहली बार आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीता

जानकारी दें दे कि पहली बार महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले कई बार भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला खेला लेकिन कभी भी खिताब नहीं जीता था। मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया था। फाइनल मुकाबले में भारत की प्लेयर शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। पहले बल्लेबाजी में 87 रन बनाए थे और फिर गेंदबाजी दो अहम विकेट भी झटके थे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। भारत ने साउथ अफ्रीका को 299 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम चेज नहीं कर पाई और मुकाबला हार गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को दी थी बधाई

भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीम को बधाई दी थी। प्रधानमंत्री ने लिखा था कि “विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत की शानदार जीत। फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और दृढ़ता दिखाई। हमारे खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए हमेशा प्रेरित करेगी।”

बता दें कि शानदार जीत के बाद बीसीसीआई की ओर से भी बड़ा ऐलान किया गया था। बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमिटी को 51 करोड़ रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की थी।