ICC ODI Ranking: विश्व कप 2023 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब (आईसीसी) ने वनडे रैंकिंग ने जारी कर दी है। जिसमें दो भारतीय खिलाड़ियों ने बाजी मारी है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में वनडे के नंबर 1 पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है। बता दें बाबर आजम को पिछाड़ते हुए शुभमन गिल आईसीसी वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं।
वनडे के नंबर 1 बल्लेबाज बने शुभमन गिल
आईसीसी की तरफ से जारी वनडे रैंकिंग की ताजा लिस्ट में शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। शुभमन गिल ने 830 रेटिंग के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को 2 साल से ज्यादा समय के बाद पीछे छोड़ दिया है। बाबर आजम की 824 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। बता दें विश्व कप 2023 के 6 पारियों में शुभमन गिल ने 219 रन बनाए हैं। जबकि बाबर आजम ने 8 पारियों में 262 रन बनाया है।
टॉप 5 वनडे बल्लेबाज
शुभमन गिल- 830 रेटिंग
बाबर आजम- 824 रेटिंग
क्विंटन डी कॉक- 771 रेटिंग
विराट कोहली- 770 रटिंग
डेविड वार्नर- 743 रेटिंग
वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज
दूसरी तरफ गेंदबाजी में भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। मोहम्मद सिराज ने 709 रेटिंग के साथ वनडे रैंकिंग में टॉप किया है। गेंदबाजी में नंबर 1 रहे शाहीन शाह अफरीदी को काफी नुकसान हुआ है। पहले स्थान से पिछड़कर अब वो 5 वें नंबर आ गए हैं। मोहम्मद सिराज ने विश्व कप 2023 के 8 पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए हैं। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी जगह टॉप 10 में बना ली है।
टॉप 5 वनडे गेंदबाज
मोहम्मद सिराज- 709 रेटिंग
केशव महाराज- 694 रेटिंग
एडम जम्पा- 662 रेटिंग
कुलदीप यादव- 661 रेटिंग
जोश हेजलवुड और शाहीन शाह अफरीदी – 658 रेटिंग