आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम लीग मैच का अपना पहला मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला बांग्लादेश की टीम के खिलाफ होगा। मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो आज होने वाले इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
इसमें हेड कोच गौतम गंभीर और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा लंबी बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को देखकर दावा किया जा रहा है कि रविंद्र जडेजा इस मैच में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। हालांकि, अब तक भारतीय टीम की ओर से इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

कितने स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम?
दरअसल, सभी क्रिकेट फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक खिलाड़ी को चुना जाएगा, या फिर अक्षर पटेल को मौका दिया जाएगा? हालांकि, पिच पर नजर डालें तो यह पिच स्पिनर्स के लिए बेहद शानदार है, लेकिन बांग्लादेश की टीम में ज्यादातर बल्लेबाज लेफ्ट-हैंड बैट्समैन हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा एक लेफ्ट-आर्म स्पिनर हैं और उन्हें इस मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। वहीं, टीम को एक शानदार ऑफ स्पिनर की जरूरत है, जो कि वाशिंगटन सुंदर हैं। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर को आज के मैच में मौका दिया जा सकता है।
Captain Rohit Sharma and coach Gautam Gambhir having discussion with Ravindra Jadeja.👀 pic.twitter.com/5364t8bjvk
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) February 19, 2025
भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद शानदार
भारत और बांग्लादेश के बीच आज चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले वनडे मुकाबले के इतिहास पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने हमेशा से बांग्लादेश की टीम पर दबदबा बनाए रखा है। दरअसल, दोनों टीमों के बीच खेले गए 41 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम ने 32 बार बांग्लादेश को करारी मात दी है, जबकि आठ बार बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को हराया है। हालांकि, एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। आज होने वाला यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें से आठ बार भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया है।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह।