भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन लंच तक अपनी पहली पारी में 101 रन पर पांच विकेट खो दिए। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड और सैम कोनस्टास को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
वहीं जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए हैं। स्टीव स्मिथ का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने हासिल किया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी बैकफुट पर नजर आ रही है।
सैम कोनस्टास को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ओपनिंग बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सके। उस्मान ख्वाजा मात्र 2 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार हो गए। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही मार्नस लाबुशेन भी आउट हो गए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं, ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोनस्टास को 23 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेज दिया। हालांकि, स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर टीम को संभालने की कोशिश की और 33 रन बनाए।
भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए
दूसरे दिन का खेल का पहला सेशन भारतीय टीम के नाम रहा। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 101 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। क्रीज पर ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत से 84 रन पीछे है। बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। भारतीय टीम की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है। भारत की ओर से पहली पारी में ऋषभ पंत ने 40 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया, जबकि अंत में जसप्रीत बुमराह ने 22 रन जोड़े। बुमराह ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया।