IPL 2022 : 10 टीम 10 कप्तान सभी धुरंधर, कहां हुए बदलाव देखें यहां

Amit Sengar
Published on -

खेल, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन के लिए सभी 10 टीमों के कप्तानों की घोषणा हो गई है, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें 8 टीमों के कप्तान भारतीय खिलाड़ी व दो टीम के विदेशी खिलाडी हैं, जबकि दो टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों पर कप्तान के तौर पर भरोसा जताया है। आईपीएल 2022 के लिए सबसे आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी ने अपनी टीम के कप्तान का ऐलान किया। इस सीजन में दो नई टीमें गुजरात लायंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, बढ़ाई गई समयावधि, आदेश जारी, इस तरह मिलेगा लाभ

आपको बता दें कि ये सभी टीमें 26 मार्च से आइपीएल के इस सीजन का खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे, वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा, इस सीजन में कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे जिसका आयोजन महाराष्ट्र के चार स्टेडियम किया जाएगा, बता दें कि इसमें से तीन स्टेडियम मुंबई के हैं जबकि एक स्टेडियम पुणे का है हालांकि, इस खबर में आप जानेंगे कि कौन सी टीम का कप्तान कौन सा खिलाड़ी होगा।

यह भी पढ़े…कटनी मे लोकायुक्त की कार्रवाई में जिला शिक्षा विभाग का बाबू रिश्वत लेते ट्रेप

IPL 2022 के सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स – महेंद्र सिंह धौनी

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर – फाफ डु प्लेसिस

पंजाब किंग्स – मयंक अग्रवाल

राजस्थान रायल्स – संजू सैमसन

कोलकाता नाइट राइडर्स – श्रेयस अय्यर

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स – रिषभ पंत

सनराइजर्स हैदराबाद – केन विलियमसन

गुजरात टाइटंस – हार्दिक पांड्या

लखनऊ सुपर जाइंट्स – केएल राहुल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News