MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
IPL 2022 : दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 21 रनों से हराया

खेल, डेस्क रिपोर्ट। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 50वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम (Brabourne Stadium) में खेला जा रहा है, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रन से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा है। जिसके जवाब में उतरी SRH टीम ने 186/8 का स्कोर बनाया और मैच हार गई।

आपको बता दें की निकोलस पूरन 62 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दिल्ली की जीत में खलील अहमद ने 3 विकेट लिए। इस टूर्नामेंट में हैदराबाद की ये लगातार तीसरी हार है। SRH ने अब तक 10 मैच खेले हैं। इस दौरान 5 में जीत दर्ज की और 5 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली की 10 मैचों में ये 5वीं जीत रही। पंत की टीम भी 5 मुकाबला हार चुकी है।

दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बॉलीबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 का स्कोर बनाया। डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा नाबाद 92 रन बनाए, जबकि रोवमैन पॉवेल 67 के स्कोर पर नाबाद लौटे। SRH के लिए भुवनेश्वर कुमार, शॉन एबट और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तीनों खिलाड़ी पहला मैच खेल रहे हैं। केन विलियम्सन ने इस मैच में कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबॉट को मौका दिया है। वहीं, ऋषभ पंत की दिल्ली में मनदीप सिंह, रिपल पटेल, खलील अहमद और एनरिक नोर्तजे की वापसी हुई है। दिल्ली को नौ में से पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

यह है दोनों टीमें
DC: डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नोर्त्या।

SRH: अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (c), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन (w), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, शॉन एबट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक।