स्पोर्ट्स, डेस्क रिपोर्ट। IPL 2022 का सीजन शुरू होने में केवल कुछ दिन ही बचें हैं। इसी बीच सुरेश रैना के प्रसंशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि सुरेश रैना IPL 2022 का हिस्सा बन चुके हैं। यह पहली बार होगा जब वह खिलाड़ी के रूप में नहीं खेलेंगे, क्योंकि वह ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रह गए थे। दरअसल उन्हें IPL 2022 में कमेंट्रेटर के रूप में चुना गया है।
यह भी पढ़ें – Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का ताज जीता
कुछ खिलाड़ियों के टीम से अलग होने या अलग-अलग कारणों से बाहर होने के बावजूद उन्हें किसी भी टीम द्वारा नामित नहीं किया गया है। रवि शास्त्री भी पिछले साल से कोच के रूप में कार्य नहीं कर रहे इसलिए IPL में शम्मिलित हुई नयी टीम ने उन्हें कोच के लिए संपर्क किया था, लेकिन चीजें उम्मीद के मुताबिक नहीं हुईं।
यह भी पढ़ें – Holi Safety Tips: कितना ही पक्का होली का रंग क्यों ना हो, इन आसान तरीकों से पाएं छुटकारा
रैना और शास्त्री दोनों ही कमेंटेटर के रूप में वापसी करेंगे। सुरेश रैना और रवि शास्त्री दोनों कैश-रिच लीग के लिए हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे। जैसा कि सभी जानते हैं रैना की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है जिसकी वजह से अधिकारी उन्हें किसी न किसी रूप में आईपीएल से जोड़ना चाह रहे थे। उनके बल्लेबाजी शैली और अब तक के इतिहास के कारण ही उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से जाना जाता है।