IPL 2024: आईपीएल में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया। वहीं इस मुकाबले में एक ऐसा मोमेंट भी देखने को मिला है जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडी हर्षित राणा पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हरा दिया। दरअसल मुकाबले के दौरान कोलकाता के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने हैदराबाद के मयंक अग्रवाल को आउट कर दिया। लेकिन आउट करने के बाद हर्षित राणा ने मयंक अग्रवाल को फ्लाइंग किस दिया था। लेकिन अब हर्षित को यह हरकत भारी पड़ गई है। दरअसल इस हरकत के चलते हर्षित पर अब मैच फीस का बडा जुर्माना लगाया गया है। दरअसल मैच में हर्षित द्वारा की गई इस हरकत से विवाद होते होते बच गया।
जानें कैसे बड़ा विवाद?
दरअसल मैच में SRH की इनिंग्स का पावरप्ले का अंतिम ओवर चल रहा है कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और SRH की तरफ से मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान हर्षित की गेंद पर मयंक अग्रवाल आउट हो जाते है। दरअसल मयंक फाइन लेग पर पुल शॉट खेलने की कोशिश करते है लेकिन इस कोशिश में वे आउट हो जाते है। वहीं इस विकेट के बाद हर्षित ने मयंक को फ्लाइंग किस दिया जिसके बाद विवाद की स्थिति बनते बनते रह गई। हालाँकि इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
आपको बता दें की 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा का यह व्यवहार दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को भी पसंद नहीं आया। दरअसल कॉमेंट्री के दौरान इस मामले पर गावस्कर ने नाराजगी जताई और कहा कि विकेट लेने के बाद तेज गेंदबाजों को अपने साथियों के साथ ही जश्न मनाना चाहिए न की उत्तेजित होना चाहिए। दरअसल आपको बता दें की इस हरकत के चलते IPL कमेटी ने मैच के बाद हर्षित पर 60% मैच फीस का फाइन भी लगाया है।