IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में खेला जाना था। लेकिन, बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा। जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट मिल गया। इसी के साथ अंक तालिका में राजस्थान तीसरे नंबर पर बनी रही। अब एलिमिनेटर में राजस्थान का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। वहीं इस सीजन का पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता और हैदराबाद के बीच होगा।
पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद और कोलकाता
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स अंक तालिका में सबसे टॉप पर है। इस सीजन में टीम ने 14 मैच खेले है जिसमें से 9 में इसे जीत मिली है। वहीं टीम को अपने 3 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा। इसके साथ ही टीम के पास 20 पॉइंट्स है। अंक तालिका में हैदराबाद दूसरे नंबर पर है। टीम ने 14 मैच खेले है जिसमें से 8 में इसे जीत मिली है। इसके साथ ही हैदराबाद की टीम के पास 17 पॉइंट्स हैं। अब ये दोनों ही टीमें पहले क्वालीफायर मैच में एक दूसरे के सामने होंगी। आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
एलिमिनेटर में राजस्थान का सामना बैंगलोर से होगा
मैच रद्द होने की वजह से राजस्थान रॉयल्स की टीम 1 अंक ही हासिल कर सकी। इसी के साथ टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। राजस्थान ने कुल 14 मैच खेले है जिसमें से 8 में इसे जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला रद्द भी हुआ। बात करें आरसीबी की तो वो अंक तालिक में चौथे नंबर पर है। आरसीबी ने कुल 14 मैच खेले जिसमें से इसे 7 में जीत मिली है। वहीं अब इस सीजन का एलिमिनेटर मैच राजस्थान और बैंगलोर के बीच 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
पहला क्वालीफायर जीतने वाली टीम फाइनल में
इस सीजन में पहले क्वालीफायर मैच का मुकाबला कोलकाता और हैदराबाद के बीच है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि हारने वाली टीम को दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलना होगा। वहीं एलिमिनेटर राउंड में आरसीबी और राजस्थान के बीच मैच है। इस मैच को जीतने वाली टीम दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी। जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी।