IPL 2024: आईपीएल 2024 का सबसे रोमांचक मुकाबला आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाएगा। जहां पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें एक दूसरे के सामने होंगी। यह मुकाबला इसलिए भी खास है क्योंकि इस सीजन को प्लेऑफ की अपनी चौथी टीम मिल जाएगी। बता दें कि अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ तक का सफर पूरा कर चुकी है।
दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर
5 बार की चैंपियन चेन्नई अगर आज आरसीबी को मैच में हराती है तो वो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। चेन्नई और बेंगलुरु के बीच मुकाबले को वर्चुअल नॉक आउट मैच कहा जा रहा है। अगर यह मैच हुआ तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकता है। दरअसल बेंगलुरु में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर मैच नहीं हुआ तो चेन्नई बिना खेले ही प्लऑफ तक पहुंच जाएगी।
आरसीबी के सामने चुनौती
प्लेऑफ तक जाने के लिए आरसीबी को आज के मैच में सीएसके को 18 रन के अंतर से हराना होगा। अगर वो 17 या कम रन के अंतर से चेन्नई को हराती है तो भी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। दरअसल आरसीबी का नेट रन रेट कम है। वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेऑफ तक जाने के लिए आरसीबी को हराना होगा। अगर सीएसके आरसीबी से हारती है और उसका अंतर 18 रन से कम या 11 गेंदों से कम हुआ तो ऐसी स्थिति में भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
सीएसके और आरसीबी का नेट रन रेट
चेन्नई और बेंगलुरु दोनों ने इस सीजन में 13 मैच खेले है। इसी के साथ चेन्नई की टीम 14 अंक लेकर और +0.528 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं, बेंगलुरु की टीम 12 अंक लेकर और +0.387 नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है। ऐसे में एक भी रन चेन्नई की टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकते है। जबकि बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए एक खास अंतर से ये मैच जीतना होगा।