IPL 2024 Points Table: आईपीएल 2024 के 17वां सीजन का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ। जहां पर पंजाब ने राजस्थान की टीम को हरा दिया। 22 मार्च से शुरू हुआ आईपीएल का यह सीजन अपने आखिरी पड़ाव के लिए बढ़ रहा है। वहीं 2 टीमें ऐसी है जो प्लेऑफ में पहुंच गई है बाकी के बीच जंग जारी है। पंजाब की जीत से मुकाबला और भी रोमांचक हो गया है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2024 अंक तालिका में क्या बदलाव हुआ है।
राजस्थान 16 अंकों के साथ सुरक्षित
आईपीएल 2024 का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जहां पर पंजाब की टीम ने राजस्थान की टीम को हरा दिया। हालांकि इस हार के बाद भी राजस्थान की टीम 16 अंकों के साथ सुरक्षित है। बता दें कि प्लेऑफ में अभी तक सिर्फ दो टीमें ही पहुंच पाई है। एक है केकेआर की टीम तो दूसरी है राजस्थान की टीम। फिलहाल के लिए 2 टीमों की तलाश जारी है। देखना होगा अब वो कौन सी दो टीमें है जो प्लऑफ में जगह पक्की करती है।
5 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला
केकआर और राजस्थान अंक तालिका में पहले और दूसरे स्थान पर विराजमान है। वहीं तीसरे और चौथे स्थान के लिए 2 टीमों की और जरूरत है। ऐसे में 5 टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। बता दें कि इस समय 19 पॉइंट्स के साथ केकेआर पहले, 16 पॉइंट्स के साथ राजस्थान दूसरे, 14 पॉइंट्स के साथ सीएसके तीसरे और एसआरआच इतने ही पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर बनी है। इसके साथ ही आरसीबी पांचवें, दिल्ली छठे और लखनऊ सातवें पायदान पर हैं।
ये टीमें हो चुकी है बाहर
आईपीएल 2024 की अंक तालिका से 3 टीमें बाहर हो गई है। इन टीमों में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और पंजाब की टीमों के नाम शामिल है। राजस्थान को हराने के बाद पंजाब को 2 अकों का फायदा जरूर हुआ है। लेकिन फिर भी वो अंक तालिक में 10 अंकों के साथ 9वें पायदान पर बनी हुई है। इससे पहले मैच में वो 10वें स्थान पर थी।