Mon, Dec 29, 2025

IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ब्रावो को पीछे छोड़ आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज

Published:
Yuzvendra Chahal IPL Record: आईपीएल 2024 में युजवेंद्र चहल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वो आईपीएल के इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 विकेट लिया है।
IPL 2024: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, ब्रावो को पीछे छोड़ आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले बने पहले गेंदबाज

Yuzvendra Chahal IPL Record: आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी करते हुए अपने नाम नया रिकॉर्ड बनाया। चहल ने विकेट लेने के मामले में ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए 200 विकेट लेकर आईपीएल में इतिहास बना दिया।

नबी के विकेट के साथ बना रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज मोहम्मद नबी को आउट किया, नबी के आउट होते ही चहल के नाम ये रिकॉर्ड बना। इससे पहले चहल के नाम 199 विकेट था वहीं, मोहम्मद नबी युजवेंद्र चहल के 200वें विकेट के शिकार हुए। इसी के साथ चहल आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी है जिसने 200 विकेट अपने नाम किया है। चहल ने आईपीएल के कुल 153 मैच खेलकर 200 विकेट लिया।

ब्रावो को पीछे छोड़ा

मुंबई इंडियंस के साथ हुए मुकाबले में चहल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल के इतिहास में चहल पहले ऐसे खिलाड़ी है जिसने 200 विकेट लिया। इसी के साथ चहल ने विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया। बता दें कि ड्वेन ब्रावो आईपीएल नें 183 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, 181 विकेट के साथ पियूष चावला तीसरे नंबर पर हैं तो 174 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार चौथे नंबर पर और 173 विकेट के साथ अमित मिश्रा पांचवे स्थान पर हैं।

राजस्थान से चहल साल 2022 में जुड़े

33 साल के युजवेंद्र चहल 2014 से 2021 तक यानी 8 सालों तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे। बेंगलुरु के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं युजवेंद्र चहल। बावजूद, इसके साल 2022 की मेगा नीलामी से पहले ही बेंगलुरु की टीम ने चहल को टीम में नहीं रखने का फैसला किया। जिसके बाद वो राजस्थान रॉयल्स से जुड़े। इसी के साथ चहल ने 2022 के सीजन में भी एक रिकॉर्ड बनाया था। उस समय किसी स्पिनर द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे चहल।