क्या इतिहास दोहरा पाएगी आज जीतने वाली टीम? मुंबई इंडियंस और गुजरात को डरा रहा है ये आंकड़ा! सिर्फ एक बार हुआ है ऐसा

IPL इतिहास में एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों के लिए ट्रॉफी जीतना बेहद मुश्किल रहा है। अब तक सिर्फ 2016 में SRH ही ऐसी टीम रही जो एलिमिनेटर से फाइनल तक पहुंचकर चैंपियन बनी। 2025 में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को यही चमत्कार फिर करना होगा।

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से हो गई है, पहले क्वालीफाई मुकाबले में RCB ने पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बना ली। लेकिन असली दबाव का मुकाबला 30 मई को होगा जब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी। यह मैच सिर्फ जीत और हार का नहीं, बल्कि इतिहास से लड़ने का मौका होगा क्योंकि IPL के इतिहास में एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों के लिए ट्रॉफी तक पहुंचना एक सपना ही रहा है।

दरअसल आईपीएल इतिहास में 2016 तक सभी टीमें एलिमिनेटर में हारने के बाद बाहर ही होती रहीं या फाइनल तक पहुंचकर भी ट्रॉफी नहीं जीत पाईं। लेकिन साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया था। इसे में क्या एक बार फिर कोई टीम ऐसा काम कर पाएगी? क्या मुंबई और गुजरात में से कोई टीम ट्रॉफी जीत पाएगी?

सिर्फ IPL के इतिहास में एक बार हुआ है ऐसा

दरअसल साल 2016 में SRH ने एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया, फिर क्वालीफायर-2 में गुजरात लायंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई और आखिर में RCB को हराकर ट्रॉफी जीत ली थी। डेविड वॉर्नर की कप्तानी और बेहतरीन गेंदबाजी ने टीम को चैंपियन बनाया। इसके बाद से अब तक कोई भी टीम एलिमिनेटर से ट्रॉफी तक का सफर तय नहीं कर पाई है। इसलिए इस बार गुजरात और मुंबई पर मैच जीतने का दवाब तो होगा ही लेकिन इसके साथ ही इतिहास दोहराने का भी मौका होगा।

आईपीएल के फॉर्मेट को समझें

दरअसल आईपीएल प्लेऑफ का फॉर्मेट बाकी टूर्नामेंट्स से थोड़ा अलग है और यही उसे खास भी बनाता है। लीग स्टेज की टॉप-2 टीमें क्वालीफायर-1 खेलती हैं। इस मैच की विजेता सीधा फाइनल खेलती है, जबकि हारने वाली को दूसरा मौका मिलता है। वहीं तीसरे और चौथे नंबर की टीमें एलिमिनेटर में भिड़ती हैं—यह मुकाबला सीधा बाहर करने वाला होता है। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम फिर क्वालीफायर-2 में उतरती है, जहां उसे क्वालीफायर-1 की हारी हुई टीम से भिड़ना होता है। क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम फिर फाइनल में पहुंचती है। यानी एलिमिनेटर से फाइनल तक पहुंचने के लिए लगातार दो बड़े मुकाबले जीतने पड़ते हैं, जिसमें कोई चूक नहीं हो सकती।

आज जीतने वाली टीम के लिए आसान नहीं होगा आगे का सफर

बता दे की क्वालीफायर एक में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह हराया और फाइनल में जगह बना ली लेकिन इस हार के बाद भी पंजाब की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई है पंजाब के पास अब क्वालीफायर टू खेलने का मौका है आज एलिमिनेटर में गुजरात या मुंबई में से जो टीम जीतेगी वह पंजाब की टीम के साथ क्वालीफायर टू का मुकाबला खेलेगी और इस मुकाबले में जीतने के बाद टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा फाइनल में टीम की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगी और मौजूदा सीजन का विजेता तय होगा। हालांकि एलिमिनेटर का आंकड़ा डराने वाला है इतिहास गवाह है कि इस स्टेज से ट्रॉफी तक पहुंचना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन यही क्रिकेट का रोमांच भी है जहां एक मैच पूरे सीजन का चेहरा बदल सकता है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News