फाफ डुप्लेसी ने भी छोड़ा आईपीएल, दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबतें बढ़ीं, जानिए अब तक कौनसे बड़े झटके लगे

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा है। मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस में दिल्ली की राह मुश्किल हो गई है, खासकर जब टीम पहले ही फॉर्म से जूझ रही है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भले ही इस सीज़न की शुरुआत अच्छे प्रदर्शन के साथ की थी, लेकिन अब टीम के लिए प्लेऑफ की ओर सफर आसान नहीं रहा। टीम के चार बड़े खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो चुके हैं, जिनमें मिचेल स्टार्क, फाफ डुप्लेसी, जैक फ्रेजर मैगर्क और डोनोवर फेरेरा शामिल हैं। लगातार तीन मैच नहीं जीत पाने के बाद टीम पहले ही दबाव में थी, और अब ये बड़े झटके उसे और मुश्किलों में डाल सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2025 का यह फेज बेहद अहम है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे बचे हुए तीनों मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि अब आईपीएल का रोमांच और बढ़ गया है। क्योंकि अब सिर्फ जीत से काम नहीं चलेगा अब टीमों को दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स के बाहर हुए खिलाड़ी

मिचेल स्टार्क और फाफ डुप्लेसी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का बाहर होना किसी भी टीम के लिए बड़ा नुकसान होता है। स्टार्क जहां अपने दमदार स्पेल्स के लिए जाने जाते हैं, वहीं डुप्लेसी का अनुभव टीम के लिए बेहद जरूरी थी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेजर मैगर्क और साउथ अफ्रीका के डोनोवर फेरेरा भी आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने अब तक कुछ मुकाबलों में अहम योगदान दिया था, लेकिन सीजन के सबसे निर्णायक मोड़ पर उनका न होना टीम की रणनीति को बिगाड़ सकता है। अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम को अब अपने बैकअप प्लेयर्स पर भरोसा करना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

वहीं दिल्ली कैपिटल्स आज अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। गुजरात टाइटंस इस सीज़न टॉप पर बनी हुई है और शुभमन गिल की कप्तानी में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरी ओर, दिल्ली को पिछले तीन मुकाबलों में जीत नहीं मिली है, जिसमें एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। अब जब टीम के चार अहम खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं, अक्षर पटेल और उनकी टीम के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा बन गया है। हालांकि दिल्ली को कुछ राहत तब मिली जब ट्रिस्टन स्टब्स और दुष्मंता चमीरा टीम में लौट आए हैं। इसके अलावा सदीकुल्लाह अटल और मुस्ताफिजुर रहमान को भी शामिल किया गया है, लेकिन मुस्ताफिजुर के खेलने पर बांग्लादेश बोर्ड की एनओसी पर सबकुछ टिका है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News