IPL 2025 के लीग स्टेज में भले ही कुछ टीमों ने शुरुआत धीमी की हो, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, प्लेऑफ की दौड़ में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। मुंबई इंडियंस और आरसीबी अब फाइनल की दावेदार टीमों में गिनी जा रही हैं। आरसीबी के पास अपना आखिरी मुकाबला जीतने का मौका है, लेकिन अगर हारते हैं तो मुंबई के साथ वे सीधे एलिमिनेटर में भिड़ सकते हैं। हालांकि MI ने धीमी शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की है, जबकि RCB ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है।
इतना ही नहीं दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला भी हो सकता है। दरअसल अगर आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत जाती है तो टीम क्वालीफाई 1 खेलना होगा, जबकि मुंबई का गुजरात से एलिमिनेटर होगा। ऐसे में अगर मुंबई की टीम एलिमिनेटर और क्वालीफाई 2 जीत जाएगी तो फाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि आरसीबी को भी क्वालीफाई 1 जितना होगा ऐसे में दोनों टीमें फाइनल में भीड़ सकती है।

कैसे होगा दोनों टीमों के बीच अब मुकाबला?
मुंबई इंडियंस के पूरे 14 मुकाबले हो गए हैं। टीम के कुल 16 अंक है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 13-13 मैच में 17 अंक हैं। वहीं गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले ही अपना लीग स्टेज पूरा कर चुकी है। अब RCB को एक मुकाबला खेलना है, लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पंजाब पहले ही क्वालीफाई 1 के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी है। और मुंबई इंडियंस ने चौथे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। यानी आज बेंगलुरु अपना मैच जीतकर पंजाब के साथ क्वालीफाई 1 खेलना चाहेगी। हालांकि अगर आज आरसीबी भी हार जाती है तो वे तीसरे और चौथे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर खेलेंगी। यानी हर एक मैच अब फाइनल जैसी अहमियत रखता है।
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हमेशा से रही कड़ी टक्कर
दरअसल हाल के सीजन में मुंबई इंडियंस और RCB के बीच मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं। IPL 2025 में RCB ने वानखेड़े में मुंबई को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। पिछले पांच मैचों में से तीन बार RCB ने मुंबई को मात दी है। लेकिन नॉकआउट जैसे मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की पकड़ हमेशा मजबूत रही है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली MI की टीम ऐसे मौकों पर दबाव को बेहतर तरीके से हैंडल करती है, वहीं RCB की टीम अक्सर निर्णायक मैचों में लड़खड़ा जाती है।
हालांकि इस बार RCB की लय बेहतर दिख रहा है। विराट कोहली और फिल सॉल्ट लगातार रन बना रहे हैं, जबकि गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड असरदार साबित हो रहे हैं। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव, टिलक वर्मा और जसप्रीत बुमराह ने अहम समय पर टीम को संभाला है। ऐसे में अगर एलिमिनेटर में दोनों टीमें भिड़ती है तो देखने लायक मैच होगा।