MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

आज RCB उठाएगी अपना पहला कप! इन कारणों से पंजाब को लग सकता है बड़ा झटका, खत्म हो सकता है 18 साल का सूखा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां आरसीबी और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमें अब तक एक बार भी चैंपियन नहीं बनीं, लेकिन इस बार आरसीबी की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है। चलिए जानते आखिर इसके पीछे क्या कारण है।
आज RCB उठाएगी अपना पहला कप! इन कारणों से पंजाब को लग सकता है बड़ा झटका, खत्म हो सकता है 18 साल का सूखा

आईपीएल 2025 का फाइनल इस बार बेहद खास है क्योंकि दोनों टीमें अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई हैं। लेकिन आरसीबी के पास इस बार जीत का सुनहरा मौका है। विराट कोहली की फॉर्म के कारण टीम न सिर्फ शानदार प्रदर्शन कर रही है बल्कि उनका आत्मविश्वास भी टॉप पर है। वहीं, पंजाब किंग्स को फाइनल में जीत के लिए अपनी कमजोरियों पर बहुत मेहनत करनी होगी।

दरअसल विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने अब तक 614 रन बनाए हैं और टॉप रन स्कोरर की रेस में बने हुए हैं। कोहली ने हमेशा आरसीबी के लिए आगे बढ़कर जिम्मेदारी ली है, और इस बार भी उनका सपना ट्रॉफी उठाने का ही है। पंजाब के खिलाफ उनकी स्ट्रेटजी साफ दिखाई दे रही थी, सही शॉट सिलेक्शन और टीम को आखिरी तक टिकाकर रखना। साथ ही विराट का अनुभव बड़े मैचों में टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। अगर कोहली फाइनल में भी इसी लय में खेले, तो आरसीबी को पहली बार चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकेगा।

पंजाब पर लगातार RCB की दो जीत

दरअसल आरसीबी ने इस सीजन में पंजाब किंग्स को दो बार हराया है, और दोनों बार क्लीन विन मिली। क्वालिफायर-1 में आरसीबी की गेंदबाजी ने पंजाब की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था। हेजलवुड, भुवनेश्वर और सुयश शर्मा ने मिलकर मिडल ऑर्डर को पूरी तरह बिखेर दिया था। इसके अलावा, बल्लेबाजी में फिल सॉल्ट और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी भी अहम मौकों पर रन बना रहे हैं। टीम का कॉम्बिनेशन मजबूत दिख रहा है और कप्तान पाटीदार की अटैकिंग अप्रोच टीम में नया जोश लेकर आई है। ऐसे में पंजाब किंग्स को फाइनल में जीत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि आरसीबी का आत्मविश्वास इस समय बहुत मजबूत है।

फाइनल खेलने का अनुभव और टीम का मजबूत बैलेंस

हालांकि आरसीबी भले ही अब तक एक भी खिताब न जीत सकी हो, लेकिन वह तीन बार फाइनल खेल चुकी है 2009, 2011 और 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी। इन अनुभवों से टीम को बड़े मैचों में खेलने की आदत है, जो पंजाब पर भारी पड़ सकती है। वहीं दूसरी ओर, पंजाब किंग्स पूरे 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है। ऐसे में उन पर प्रेशर बेहद ज्यादा रहेगा। इसके अलावा, आरसीबी के पास अनुभवी खिलाड़ियों की अच्छी लाइन-अप है जैसे भुवनेश्वर कुमार, टीम डेविड और जॉश हेजलवुड। वहीं, टीम का संतुलन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बना हुआ है। पंजाब की तुलना में आरसीबी का बेंच स्ट्रेंथ भी बेहतर नजर आ रहा है। यही वजह है कि फाइनल में उन्हें जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।