IPL 2025 के प्लेऑफ को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। अब फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स की जगह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दरअसल 3 जून को खेले जाने वाले इस फाइनल मैच के लिए अहमदाबाद पहले भी दो बार (2022 और 2023) मेजबान रह चुका है। वहीं, क्वालीफायर 2 भी 1 जून को इसी मैदान पर खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि मौसम और लॉजिस्टिक कारणों से बीसीसीआई की ओर से यह बदलाव किया गया है।
वहीं हैदराबाद में होने वाले क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबले अब पंजाब के मुल्लांपुर शिफ्ट कर दिए गए हैं। मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 29 मई को क्वालीफायर 1 और 30 मई को एलिमिनेटर खेला जाएगा। पहले यह दोनों मुकाबले हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जानें थे।

इस टीम को होगा बड़ा फायदा
अब फाइनल गुजरात शिफ्ट हो जाने से गुजरात टाईटन को बड़ा फायदा होगा। टीम को घर में खेलने का मौका मिल सकता है।दरअसल BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि मौसम की स्थितियों और कुछ ऑपरेशनल कारणों से यह बदलाव जरूरी था। प्लेऑफ जैसे अहम मैचों में बारिश या अन्य बाधाएं खेल का मजा बिगाड़ सकती हैं। पंजाब का यह नया स्टेडियम अब पहली बार IPL प्लेऑफ की मेजबानी करेगा, जिससे स्थानीय फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। IPL 2025 में अब तक तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है जिनमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स।
चौथे स्थान के लिए इन दो टीमों के टक्कर
वहीं चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर है। दिल्ली ने अब तक 12 में से 13 अंक जुटाए हैं और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। अगर दिल्ली एक भी मैच हारती है, तो उसे बाकी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा। दूसरी ओर, मुंबई के पास 14 अंक हैं और अगर वे दिल्ली को हराते हैं, तो उनका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। ऐसे में लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले बेहद रोमांचक होने वाले हैं। IPL 2025 का लीग चरण 27 मई को खत्म होगा और इसके बाद फैंस को प्लेऑफ के हाई-वोल्टेज मैचों का इंतजार रहेगा।