Tue, Dec 23, 2025

पंजाब की हार ने बना दिया टॉप 4 की इन टीमों का खेल! अब हो सकता है इन दो टीमों के बीच क्वालीफाई 1 का मुकाबला

Written by:Rishabh Namdev
Published:
IPL 2025 के प्लेऑफ में चार टीमें तो तय हो चुकी हैं ये टीमें गुजरात, पंजाब, आरसीबी और मुंबई की है। लेकिन टॉप-2 की जंग अब और भी रोमांचक हो गई है। दरअसल पंजाब की हार के कारण और बाकी टीमों के बचे मुकाबलों से पॉइंट टेबल पूरी तरह से पलट गया है। 
पंजाब की हार ने बना दिया टॉप 4 की इन टीमों का खेल! अब हो सकता है इन दो टीमों के बीच क्वालीफाई 1 का मुकाबला

आईपीएल 2025 का अंतिम हफ्ता शुरू होते ही प्लेऑफ की रेस पूरी हो गई है, लेकिन टॉप-2 की जंग ने रोमांच बढ़ा दिया है। अब गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच टेबल के टॉप दो स्थानों के लिए जबरदस्त टक्कर है। जानकारी दे दें कि टॉप-2 में रहने वाली टीमों को क्वालिफायर-1 का फायदा मिलता है, जिससे उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं। ऐसे टॉप 4 में पहुंचने वाली टीमों का टारगेट टॉप 2 में पहुंचना होता है।

दरअसल पंजाब किंग्स की दिल्ली से हार, और उससे पहले गुजरात व आरसीबी की हार ने पॉइंट टेबल को हिला कर रख दिया। जानकारी दे दें कि अब चारों क्वालिफाई कर चुकी टीमें GT, PBKS, RCB और MI अभी भी टॉप-2 में पहुंच सकती हैं। गुजरात 18 पॉइंट के साथ फिलहाल सबसे ऊपर है, लेकिन उसका आखिरी मुकाबला चेन्नई से है। अगर वो हार जाती है और पंजाब या आरसीबी जीत जाती हैं, तो मामला नेट रन रेट पर आ जाएगा। वहीं, मुंबई अगर पंजाब को हराती है और बाकी परिणाम उसके पक्ष में जाते हैं, तो वह सीधे टॉप-2 में पहुंच सकती है।

मुंबई इंडियंस के लिए खुला टॉप-2 का रास्ता

दरअसल मुंबई इंडियंस अभी 16 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है, लेकिन सबसे बेहतर नेट रन रेट (1.292) भी उसी के पास है। अगर 26 मई को मुंबई, पंजाब को हराने में सफल हो जाती है और 27 मई को आरसीबी को हार मिलती है, तो मुंबई टॉप-2 में पहुंच जाएगी। सबसे दिलचस्प स्थिति तब बनेगी जब गुजरात और आरसीबी दोनों हार जाएं ऐसे में मुंबई 18 पॉइंट्स के साथ सबसे बेहतर NRR पर पहले स्थान पर आ सकती है। हालांकि दूसरी ओर आरसीबी और गुजरात के फैंस मुंबई इंडियंस की हार की दुआ करेंगे। अगर आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो मुंबई इंडियंस को गुजरात के हारने की दुआ करनी होगी। ऐसे में पहला क्वालीफाई आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा सकता है।

RCB, PBKS और GT के लिए क्या हैं शर्तें?

वहीं अगर बाकी टीमों पर नजर डालें तो गुजरात टाइटंस का मुकाबला चेन्नई से है और एक जीत से वो सीधे टेबल में टॉप पर रहेंगे। लेकिन ये मैच इतना आसान नहीं रहेगा हालांकि इस सीजन चेन्नई की टीम कमजोर नजर आ रही है लेकिन चेन्नई इस सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। वहीं पंजाब और आरसीबी को टॉप-2 में जाने के लिए न सिर्फ जीतना होगा, बल्कि NRR भी संभालना पड़ेगा। पंजाब का NRR (0.327) थोड़ा बेहतर है, जबकि आरसीबी (0.255) थोड़ा पीछे है। अगर दोनों जीतते हैं और गुजरात हार जाता है, तो दोनों टीमों के 19 पॉइंट हो जाएंगे और दोनों टीमें टॉप 2 में शामिल हो जाएंगी। लेकिन दोनों को मुंबई के हारने की भी दुआ करनी होगी।