प्लेऑफ्स से पहले मुंबई इंडियंस को मिला बड़ा सितारा, आईपीएल में मचा चुका है पहले भी धमाल

IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा दांव खेला है। टीम से बाहर हो रहे विल जैक्स की जगह अब इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टीम से जुड़ सकते हैं। खास बात यह है कि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे बेयरस्टो को अब आखिरकार एक और मौका मिल सकता है।

आईपीएल 2025 के बचे हुए 17 मुकाबले 17 मई से शुरू होंगे और इससे पहले टीमों ने अपनी रणनीति को लेकर बदलाव शुरू कर दिए हैं। मुंबई इंडियंस की टीम को भी अपने स्क्वाड में अहम बदलाव करना पड़ा है। टीम के स्टार बल्लेबाज विल जैक्स दो ग्रुप स्टेज मुकाबले खेलने भारत लौट आए हैं, लेकिन प्लेऑफ के दौरान इंग्लैंड की वनडे सीरीज में व्यस्त होने के चलते उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो से संपर्क किया है, जो जैक्स की जगह प्लेऑफ स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

जॉनी बेयरस्टो पिछले साल नवंबर में हुए मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदे गए थे। लेकिन अब किस्मत ने पलटी मारी है और वो एक बार फिर आईपीएल में वापसी की ओर हैं। फिलहाल बेयरस्टो और मुंबई इंडियंस के बीच बातचीत जारी है, और अगर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से उन्हें NOC मिल जाता है, तो वे प्लेऑफ मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ जाएंगे।

काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं

बेयरस्टो अभी यॉर्कशायर के लिए काउंटी चैंपियनशिप खेल रहे हैं और जल्द ही भारत रवाना हो सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह भी है कि उन्होंने जून 2024 के बाद से इंग्लैंड के लिए कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, ऐसे में यह वापसी उनके लिए भी बड़ी हो सकती है। मुंबई इंडियंस को भी एक एक्सपीरियंस्ड ओपनर की जरूरत है, जो प्लेऑफ जैसे दबाव वाले मैचों में टीम के लिए मैच विनर साबित हो सके। हालांकि मुंबई को फिर भी विल जैक्स की कमी खल सकती है।

IPL में जॉनी बेयरस्टो का शानदार रिकॉर्ड 

बेयरस्टो भले ही इस सीजन अनसोल्ड रहे हों, लेकिन उनका आईपीएल करियर बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक कुल 50 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.54 की औसत और 144.45 के स्ट्राइक रेट से 1589 रन बनाए हैं। इनमें दो शतक भी शामिल हैं। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद (2019-21) और पंजाब किंग्स (2022 और 2024) के लिए खेल चुके हैं। बेयरस्टो की सबसे खास बात है उनका तेज शुरुआत देना और बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता। मुंबई के जैसे एक्सपेरिमेंटल टॉप ऑर्डर में उनका आना बैलेंस बना सकता है। खासकर सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों के साथ उनकी जोड़ी खतरनाक साबित हो सकती है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News