आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस में मुंबई इंडियंस ने अच्छी वापसी की लेकिन आखिरी लीग मैच में हार के चलते उसे चौथे नंबर पर ही रहना पड़ा। वहीं अब 30 मई को मुंबई को एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस से भिड़ना है। इससे पहले टीम के दो अहम विदेशी खिलाड़ी प्लेऑफ से बाहर हो चुके हैं, जिनके रिप्लेसमेंट से टीम का संतुलन बदल सकता है। ऐसे में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेगी, यह फैंस के लिए दिलचस्प सवाल है।
दरअसल रियान रिकल्टन, विल जैक्स और कार्बिन बॉश जैसे खिलाड़ियों की विदाई से मुंबई इंडियंस के टॉप ऑर्डर में बदलाव दिखाई दे सकते हैं। बता दें कि रियान रिकल्टन की जगह टीम ने इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को चुना है, जो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। वहीं, श्रीलंका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चरिथ असलांका को विल जैक्स के विकल्प के तौर पर टीम से जोड़ा गया है। असलांका टी20 में 2700 से ज्यादा रन बना चुके हैं और मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में मिशेल सेंटनर और रिचर्ड ग्लीसन को शामिल किए जाने की पूरी संभावना है।

जॉनी बेयरस्टो बन सकते हैं गेम चेंजर
दरअसल जॉनी बेयरस्टो के पास आईपीएल का बेहतरीन अनुभव है। उन्होंने अब तक 50 मैचों में 35.54 की औसत से 1589 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर की रही है जो पावरप्ले में उन्हें खास बनाती है। अगर वह गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हैं तो मुंबई की जीत की राह आसान हो सकती है। बेयरस्टो को पिच पर सेट होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता और वह तेज़ रन बनाकर दूसरी टीम पर दबाव बना सकते हैं। वहीं गुजरात के तेज गेंदबाजों के सामने एलिमिनेटर में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी अहम रोल निभा सकती है। देखना होगा कि क्या मौजूदा सीजन में जॉनी बेयरस्टो अपनी फॉर्म लेकर आते हैं या नहीं।
मुंबई इंडियंस की टीम गुजरात टाइटंस के साथ एलिमिनेटर खेलेगी बता दे कि गुजरात की टीम ने इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। टीम में शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने लगातार परफॉर्म किया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के लिए एलिमिनेटर का मुकाबला आसान नहीं रहेगा। हालांकि पिछले कुछ मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जबर्दस्त फार्म दिखाया है रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या तिलक वर्मा या सूर्यकुमार यादव तीनों ने ही जबरदस्त प्रदर्शन भी किया है।
गुजरात के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, चरिथ असलांका, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, रिचर्ड ग्लीसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, इंपैक्ट खिलाड़ी- कर्ण शर्मा