ये सितारे करेंगे आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म, जानिए कितनी बजे देख सकेंगे

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें हर बार की तरह कई सितारे नजर आएंगे।

Rishabh Namdev
Published on -

आईपीएल 2025 के पहले मैच से पहले सभी फैंस को इस भव्य टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का इंतजार है। बड़े टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन में अरिजीत सिंह और रश्मिका मंदाना जैसे सितारे ओपनिंग सेरेमनी में दिखाई दिए थे, वहीं इस बार भी कुछ मशहूर कलाकार नजर आने वाले हैं। इसे लेकर आईपीएल की ओर से नाम जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत एक भव्य ओपनिंग सेरेमनी से की जाएगी, जिसमें लाइटिंग शो भी हो सकता है। बता दें कि पिछले साल अरिजीत सिंह के अलावा तमन्ना भाटिया को भी बुलाया गया था, जिन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी थी और आईपीएल की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बना दिया था।

ये सितारे करेंगे परफॉर्म

इस बार, 18वें सीजन में दिशा पाटनी को इनवाइट किया गया है। दिशा आईपीएल के पहले मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी। उनके साथ इस बार श्रेया घोषाल भी नजर आएंगी। श्रेया घोषाल एक लीजेंडरी सिंगर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनकी आवाज का जादू हमेशा लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। ऐसे में उनका ओपनिंग सेरेमनी में आना फैंस के लिए बेहद उत्साहजनक है। वहीं, दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस से भी ओपनिंग सेरेमनी और अधिक भव्य हो जाएगी। इसके अलावा पंजाबी सिंगर करण औजला भी नजर आएँगे।

पहले मुकाबले में ये होंगे आमने-सामने

पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी को लेकर आईपीएल की ओर से पोस्ट भी जारी किया गया है। इस पोस्ट में श्रेया घोषाल और दिशा पाटनी नजर आ रही हैं। आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च को शाम 6:00 बजे से शुरू हो सकती है। वहीं, शाम 7:00 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में आ सकते हैं और 7:30 बजे से आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमों ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तानों की घोषणा की है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी रजत पाटीदार को सौंपी गई है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान अजिंक्य रहाणे को दी गई है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News