IPL 2025 के लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑफ में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अब क्वालीफायर-1 में आज पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। आज होने वाले मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। इसी वजह से RCB किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। खबर है कि टीम में दो अहम खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है जो चोट की वजह से लीग के आखिरी मुकाबलों से बाहर थे। जबकि दूसरी ओर पंजाब किंग्स भी फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी।
पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन किया है। मौजूदा सीजन में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर कोई भी गलती नहीं की है। वहीं आरसीबी भी इसी रथ पर सवार है। ऐसे में आज 2 टॉप टीमों के बीच यह जंग होने वाली है। पंजाब की टीम अगर आज जीत जाती है तो 2014 के बाद अब फाइनल में पहुंचेगी। जबकि बेंगलुरु की टीम ने आखिरी बार 2016 में फाइनल खेला था।

IPL क्वालीफायर में RCB की प्लेइंग XI में हो सकते हैं दो बड़े नाम शामिल
वहीं RCB के लिए राहत की बात यह है कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और ऑलराउंडर टिम डेविड की वापसी संभव मानी जा रही है। दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से कुछ मैच नहीं खेल सके थे, लेकिन अब वे फिट बताए जा रहे हैं। टीम मैनेजमेंट इन दोनों को लेकर काफी सकारात्मक है। हेजलवुड की वापसी से बॉलिंग अटैक को मजबूती मिलेगी, वहीं टिम डेविड मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनका आना बल्लेबाजी लाइनअप को और खतरनाक बना सकता है। पंजाब जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए RCB को हर विभाग में बैलेंस चाहिए और इन दोनों की मौजूदगी से वही बैलेंस मिलने की उम्मीद है।
क्या रजत पाटीदार होंगे फिट?
दरअसल RCB के कप्तान रजत पाटीदार की फिटनेस को लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं है। वे पिछले कुछ मैचों से बतौर इम्पैक्ट प्लेयर सिर्फ बैटिंग कर रहे हैं और फील्डिंग या कप्तानी नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में क्वालीफायर जैसे बड़े मुकाबले में उनकी भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यदि पाटीदार फिट नहीं होते, तो फिर एक बार फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को कप्तानी करनी पड़ सकती है, जिन्होंने बीते मैचों में जिम्मेदारी संभाली थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम कप्तानी को लेकर क्या फैसला लेती है, क्योंकि बड़े मुकाबले में लीडरशिप का रोल अहम हो जाता है। पाटीदार के खेलने पर बल्लेबाजी ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर की स्थिरता तय होगी। वे इस सीजन में कुछ अहम पारियां खेल चुके हैं और अगर फिट होकर उतरते हैं, तो टीम के लिए बड़ी राहत होगी।
RCB की संभावित प्लेइंग XI (Qualifier 1):
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन/टिम डेविड, जितेश शर्मा (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा/जोश हेजलवुड