आईपीएल 2025 का रोमांच अब चरम पर पहुंच चुका है। महज दो मुकाबलों में यह साफ हो जाएगा कि मौजूदा सीजन का विनर कौन होगा। 10 टीमों के साथ शुरू हुआ यह सफर अब मात्र तीन टीमों तक सिमट गया है और आज यह सफर सिर्फ दो टीमों का रह जाएगा। आज मौजूदा सीजन का दूसरा फाइनलिस्ट मिल जाएगा। मुंबई और पंजाब के बीच आज क्वालीफायर 2 का मुकाबला खेला जाएगा। एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया था। ऐसे में अब फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई को पंजाब किंग्स को हराना होगा।
वहीं पंजाब किंग्स को क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में अब पंजाब वापसी की सोच रख रही है। आज मुंबई को हराकर पंजाब फाइनल में प्रवेश कर सकती है। अगर आज पंजाब जीत जाती है, तो आईपीएल को एक बार फिर नया विनर मिलेगा।

मुंबई को लगा बड़ा झटका
वहीं क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी है। दरअसल, एलिमिनेटर मुकाबले में टीम का तेज गेंदबाज चोटिल हो गया था। रिचर्ड ग्लीसन पिछले मुकाबले में असहज महसूस करने के कारण गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, जिसके कारण अश्विनी कुमार ने आखिरी ओवर डाला था। ऐसे में मुंबई इंडियंस चाहेंगी कि वह (ग्लीसन) ठीक हो जाएं। हालांकि अब तक मुंबई इंडियंस की ओर से रिचर्ड को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है और उनके खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। रिचर्ड के अलावा मुंबई इंडियंस की टीम आज फिर एलिमिनेटर मुकाबले की टीम के साथ ही मैदान में उतर सकती है।
जानकारी दे दें कि आज का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर के मुकाबले मल्लापुर में खेले गए थे, लेकिन अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला होने वाला है। अक्सर इस स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन स्पिन गेंदबाज भी इसमें कमाल दिखा सकते हैं। यह एक हाई स्कोरिंग मैदान है, ऐसे में 200 से ऊपर का टोटल ही सही टोटल माना जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है।
पंजाब की टीम को जीत की आस
वहीं पंजाब किंग्स की टीम इस मुकाबले को किसी भी कीमत पर जीतना चाहेगी। पंजाब ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की टीम ने बड़ी-बड़ी टीमों को धूल चटाई है, जिसके कारण उन्होंने पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर टूर्नामेंट समाप्त किया। ऐसे में अगर टीम क्वालीफायर 2 नहीं जीतती है, तो फैन्स को बड़ा झटका लगेगा। टीम को किसी भी हालत में आज जीत हासिल करनी होगी। अगर पंजाब की टीम यह मुकाबला जीत जाती है, तो फाइनल में आरसीबी और पंजाब की भिड़ंत होगी। ऐसे में आईपीएल के खिताब पर कोई नई टीम कब्जा जमाएगी। अगर आरसीबी फाइनल जीतती है, तो वह भी पहली बार विजेता बनेगी, जबकि पंजाब अगर फाइनल जीतती है, तो वह भी पहली बार चैंपियन बनेगी।