आईपीएल 2025 के सीजन में जहां हर टीम प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जोर लगा रही है, वहीं बेंगलुरु में हुई भारी बारिश ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा। इससे केकेआर की टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई, वहीं आरसीबी पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
बारिश ने RCB को बड़ा फायदा पहुंचाया। बता दें कि इस मैच से पहले RCB के 11 मैचों में 16 अंक थे, जबकि यह मुकाबला रद्द होने के बाद उन्हें 1 और अंक मिल गया, जिससे टीम 12 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है।

दिल्ली कैपिटल्स या पंजाब किंग्स करेगी RCB का रास्ता साफ
आरसीबी का अगला मुकाबला 23 मई को अपने घरेलू मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद से है और फिर वे लखनऊ में लीग स्टेज का आखिरी मैच खेलेंगे। लेकिन मजेदार बात ये है कि विराट कोहली की टीम को अब प्लेऑफ के लिए ज्यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं, क्योंकि अगर आज दिल्ली कैपिटल्स या पंजाब किंग्स में से कोई भी मैच हारती है, तो आरसीबी ऑफिशियली टॉप-4 में पहुंच जाएगी। विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह पहला घरेलू मुकाबला था, जहां फैंस उन्हें बड़ी मात्रा में देखने के लिए पहुंचे थे, लेकिन बारिश ने सारा रोमांच बिगाड़ दिया।
KKR का टूर्नामेंट खत्म, प्लेऑफ की उम्मीद टूटी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह मुकाबला बेहद जरूरी था। टीम छठे स्थान पर थी और इस मैच से पहले उनके पास सिर्फ दो मुकाबले बचे थे। बारिश से मिले 1 अंक के बाद KKR के अब 13 मैचों में सिर्फ 12 अंक हैं और प्लेऑफ में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं बची है। सीजन की शुरुआत में केकेआर ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन मिड-सीजन में उनकी लय बिगड़ गई। कप्तान के फैसले, बैटिंग में अस्थिरता और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की कमजोरी ने टीम को नुकसान पहुंचाया। इस मैच से पहले ही KKR की स्थिति नाजुक थी, लेकिन अब आधिकारिक रूप से वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। यह तीसरी बार है जब केकेआर एक सीजन में बाहर होते हुए टॉप-4 में नहीं पहुंच सकी।