Sat, Dec 27, 2025

आज हर जगह छाएगा RCB का खुमार! प्वाइंट टेबल से लेकर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में भी जमाएगी कब्जा, होगा बड़ा उलटफेर

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बड़ा उलटफेर हो सकता है। इस सीजन आज किंग कोहली के सिर पर ऑरेंज कैप सजा सकती है। साईं सुदर्शन की धड़कन आज तेज हो जाएगी क्योंकि मैदान में आज किंग कोहली उतरने वाले हैं।
आज हर जगह छाएगा RCB का खुमार! प्वाइंट टेबल से लेकर ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में भी जमाएगी कब्जा, होगा बड़ा उलटफेर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने रोमांचक मोड़ पर आ गया है। सभी टीमों में जीतने की होड़ लगी है क्योंकि अगर कोई टीम अब एक भी मुकाबला हारती है तो उसे टॉप 4 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगता है। आज टॉप 4 में मौजूद दो टीमों के मुकाबले हैं दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आज आमने-सामने होने वाली है। दोनों ही टीमों के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है। जो टीम जीतेगी वह पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच जाएगी। लेकिन इस लड़ाई के अलावा आज एक और लड़ाई देखने को मिलेगी।

लंबे समय से ऑरेंज कैप साईं सुदर्शन के सिर पर सजी हुई है, लेकिन अब विराट कोहली इस टोपी को छीन सकते हैं। आज विराट कोहली साईं सुदर्शन से ऑरेंज कैप ले सकते हैं और आगे निकल सकते हैं। विराट कोहली को अब ऑरेंज कैप लेने के लिए ज्यादा रनों की जरूरत नहीं है।

ऑरेंज कैप से कितना पीछे हैं विराट कोहली? (IPL 2025) 

असल में आज दिल्ली और बेंगलुरु के बीच होने वाले मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली हैं। बता दें कि इस समय साईं सुदर्शन 417 रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 152 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। आठ मैचों में साईं सुदर्शन 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। लेकिन विराट कोहली भी साईं सुदर्शन से पीछे नहीं हैं। कोहली ने 9 मैचों में पांच अर्धशतक के साथ 392 रन बना लिए हैं। कोहली ने 144 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। कोहली अब साईं सुदर्शन से 25 रन दूर हैं। अगर आज विराट कोहली 25 रन बना लेते हैं तो ऑरेंज कैप उनके सिर पर आ जाएगी।

RCB के इस खिलाड़ी के पास भी बड़ा मौका 

हालांकि आज निकोलस पूरन और सूर्यकुमार यादव के पास भी बड़ा मौका रहने वाला है। पूरन भी 377 रन के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि आज आरसीबी के हेजलवुड भी कमाल कर सकते हैं। आज जोश हेजलवुड पर्पल कैप पर कब्जा जमा सकते हैं। हेजलवुड 16 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि पहले स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा हैं जिनके पास भी 16 विकेट हैं। अगर हेजलवुड आज एक भी विकेट लेते हैं तो पर्पल कैप होल्डर बन जाएंगे। बता दें कि आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के बीच होगा, वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच होगा।