आईपीएल 2025 में आरसीबी ने क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली है। ये जीत सिर्फ फाइनल का टिकट नहीं है, बल्कि आंकड़ों के हिसाब से चैंपियन बनने का इशारा भी है। दरअसल आईपीएल के मौजूदा प्लेऑफ सिस्टम की शुरुआत 2011 में हुई थी, और तब से अब तक 14 सीजन हो चुके हैं। इन 14 में से 11 बार वही टीम चैंपियन बनी है, जिसने क्वालीफायर 1 में जीत दर्ज की। यानी आरसीबी का खिताब जीतना अब केवल एक मैच की दूरी पर नहीं, बल्कि इतिहास के ट्रैक रिकॉर्ड के भी साथ भी है।
ऐसे में लंबे समय से खिताब का इंतजार कर रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है। दरअसल ज्यादातर समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस को कैलकुलेटर की जरूरत पड़ी। क्योंकि कई बार टीम आखिरी मोड़ पर आकर बाहर हो जाया करती है लेकिन इस बार टीम ने न सिर्फ शानदार प्रदर्शन किया है, बल्कि फैंस की उम्मीद पर भी खरी उतरी है।

कितनी बार क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम ने जीता खिताब
दरअसल आईपीएल में 2011 से लागू प्लेऑफ फॉर्मेट के मुताबिक, क्वालीफायर 1 का मुकाबला टॉप-2 टीमों के बीच होता है। इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है। अब तक के 14 प्लेऑफ सीजन में 11 बार क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम ही ट्रॉफी लेकर गई है। इसका मतलब ये है कि क्वालीफायर 1 जीतने के बाद फाइनल में जाने वाली टीम के पास न सिर्फ बेहतर माइंडसेट होता है, बल्कि उन्हें बीच में आराम और तैयारी का समय भी मिलता है। इस बार क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया। पंजाब सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट हो गई और बैंगलोर ने 10वें ओवर में लक्ष्य पूरा कर लिया। इस तरह उन्होंने न सिर्फ जोरदार जीत दर्ज की, बल्कि अपने माइंडसेट को और भी मजबूत कर लिया है। इतिहास और फॉर्म को देखा जाए तो आरसीबी अब ट्रॉफी की सबसे मजबूत दावेदार बन चुकी है।
RCB के IPL जीतने के चांस कितने हैं?
दरअसल क्वालीफायर 1 जीतने वाली टीम का खिताब जीतने का परसेंटेज 78.5% रहा है। वहीं इसके अलावा आरसीबी की मौजूदा फॉर्म भी शानदार है। दरअसल अब आरसीबी की टीम को आराम के लिए लंबा समय मिलेगा। बता दें कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के पास पांच दिन का लंबा समय रहेगा। टीम अपनी रणनीति को और भी मजबूत कर सकती हैं। 30 मई को गुजरात टाइटन और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमिनेटर मुकाबले खेला जाएगा। जबकि 1 जून को क्वालीफायर 2 का मुकाबला होगा ऐसे में आरसीबी के पास तैयारी करने का पूरा समय है 1 जून को यह साफ हो जाएगा कि आरसीबी के साथ कौन सी टीम फाइनल खेलेगी।