प्लेऑफ मुकाबलों से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज टिम सीफर्ट को टीम में शामिल किया है। टीम के मौजूदा ऑलराउंडर जैकब बेथेल इंग्लैंड की नेशनल टीम से जुड़ने जा रहे हैं, और उनकी जगह अब सीफर्ट RCB के लिए खेलते नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक यह फैसला कप्तान विराट कोहली की खास सिफारिश पर लिया गया है, क्योंकि सीफर्ट की हिटिंग पावर और इंटरनेशनल अनुभव उन्हें बड़े मैचों में फायदेमंद बना सकती है।
दरअसल जैसे-जैसे IPL 2025 का प्लेऑफ नजदीक आ रहा है, टॉप 4 की टीमें अपनी ताकत बढ़ाने में जुट गई हैं। RCB, जो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ने अपनी टीम को और मजबूत करने के लिए न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट को जोड़ा है। बता दें कि इंग्लैंड के जैकब बेथेल ने टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 रन बनाए।

कई बड़ी लीग में कर चुके हैं शानदार बल्लेबाजी
हालांकि जैकब बेथेल अब SRH के खिलाफ आखिरी मैच के बाद इंग्लैंड की टीम से जुड़ जाएंगे, जिससे RCB को उनके रिप्लेसमेंट की ज़रूरत पड़ी थी। वहीं सीफर्ट का स्ट्राइक रेट 133 से ज्यादा है, सीफर्ट T20 के अनुभवी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वह IPL, PSL, BBL, ILT20, CPL और विटैलिटी ब्लास्ट जैसी तमाम T20 लीगों में खेल चुके हैं। PSL 2025 में वे कराची किंग्स का हिस्सा थे और अब IPL में वापसी कर रहे हैं। इससे पहले भी वे KKR और DC की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में इस बार वे RCB के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं, खासकर तब जब प्लेऑफ में एक पारी पलटने वाला खिलाड़ी टीम को चाहिए होता है। टिम सीफर्ट की T20 प्रोफाइल उन्हें IPL के लिए एक परफेक्ट खिलाड़ी बनाती है।
टिम सीफर्ट के करियर पर डालें नजर
दरअसल टिम सीफर्ट ने अब तक 262 T20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने 27.65 की औसत से 5862 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी बल्लेबाजी की ताकत और विस्फोटक शैली को दिखाता हैं। हालांकि आईपीएल में उनका पिछला अनुभव भले ही कम रहा हो । उन्होंने केकेआर और डीसी के लिए सिर्फ 3 मैच खेले हैं। लेकिन इस बार RCB में उनकी मौजूदा बल्लेबाजी टीम की बल्लेबाजी लाइनअप में उन्हें एक फ्लोटिंग हिटर की भूमिका दी जा सकती है। हालांकि RCB के पास इस सीजन सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी दिखाई दे रही है लेकिन इस खिलाड़ी के टीम में शामिल हो जाने से प्लेऑफ में और ताकत मिलेगी।