आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है। दरअसल मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दम दिखाया। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने टारगेट का पीछा बखूबी किया और अब RCB की टीम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है।
दरअसल रजत पाटीदार को इस सीजन आरसीबी की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचाकर खुद को साबित किया है। इससे पहले अनिल कुंबले (2009), डेनियल विटोरी (2011) और विराट कोहली (2016) जैसे कप्तान आरसीबी को फाइनल तक ले गए थे, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाए।

इस साल RCB की टीम सबसे मजबूत टीम
बता दें कि अब रजत के पास वो मौका है जो बाकी दिग्गजों से छूट गया। दरअसल टीम के प्रदर्शन को देखें तो यह कहने में कोई परेशानी नहीं कि इस बार आरसीबी असली चैंपियन बन सकती है। कप्तान पाटीदार ने रणनीति, टीम प्लानिंग और खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने में शानदार काम किया है। RCB के सभी फैंस को अब उम्मीद है कि 18 साल की भूख इस बार खत्म होगी। आरसीबी की जीत में फिल सॉल्ट की पारी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 56 रन बनाए और अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े। आसान लक्ष्य को तेज शुरुआत के दम पर सॉल्ट ने ही मुमकिन बनाया। फिल सॉल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी ने पंजाब की टीम पर शुरुआती दबाव बना दिया, जिससे आरसीबी को लक्ष्य का पीछा करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए रजत पाटीदार
दरअसल फिल सॉल्ट पूरे सीजन में आरसीबी के लिए गेम चेंजर साबित हुए हैं। उनकी बल्लेबाजी की जो ताकत है, वह टीम को हमेशा तेज शुरुआत देती है। क्वालीफायर जैसे बड़े मैच में उनका फॉर्म में रहना फाइनल के लिए अच्छे संकेत हैं। अगर वह फाइनल में भी ऐसी ही पारी खेलते हैं, तो टीम की पहली ट्रॉफी दूर नहीं। दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक चार बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी है जिसमें 2009, 2011, 2016 और अब 2025 शामिल होने वाला है। बता दें कि पहले तीन मौकों पर टीम खिताब जीतने से चूक गई। 2009 में अनिल कुंबले की कप्तानी में टीम डेक्कन चार्जर्स से हार गई। 2011 में डेनियल विटोरी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कमजोर साबित हुई और 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई। हर बार ट्रॉफी बहुत करीब आकर छिनती रही है, लेकिन इस बार टीम पूरी तरह बैलेंस नजर आ रही है। पाटीदार की कप्तानी में टीम यह बड़ा कारनामा कर सकती है।