RCB को तो सिर्फ ट्रॉफी ही मिली! इस खिलाड़ी ने जीत लिए इतने अवॉर्ड, इस खिलाड़ी को मिलीं शानदार कार, जानिए किसे क्या मिला

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार IPL की ट्रॉफी जीती और इतिहास रच दिया। वहीं 18वें सीजन में RCB की जीत ने सालों पुराने ‘नो ट्रॉफी क्लब’ का दाग मिटा दिया। टीम को खिताबी जीत के साथ 20 करोड़ रुपए की इनामी राशि भी मिली।

IPL की सबसे चर्चित और मजबूत टीमों में से एक RCB ने आखिरकार अपने फैंस को बड़ी खुशी दे दी। दरअसल लंबे समय से ट्रॉफी का इंतजार कर रही RCB ने IPL 2025 का खिताब जीतकर इतिहास बना दिया। फाइनल में पंजाब किंग्स जैसी मजबूत टीम को हराकर RCB ने साबित कर दिया कि लगातार मेहनत और टीम स्पिरिट आखिरकार रंग लाती है। RCB की जीत का क्रेडिट किसी एक खिलाड़ी को नहीं दिया जा सकता क्योंकि इस सीजन पूरी टीम ने कोई गलती नहीं की और शानदार खेल दिखाया।

दरअसल मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पंजाब ने आखिरी ओवर तक मुकाबला खींचा लेकिन RCB की गेंदबाज़ी ने जीत दिला दी। इसके साथ ही RCB को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी और चमचमाती ट्रॉफी मिली। वहीं रनर-अप रही पंजाब किंग्स को 12.5 करोड़ से संतोष करना पड़ा।

IPL 2025 में किस खिलाड़ी को कौनसा Award मिला? 

दरअसल IPL 2025 के अंत में कई इंडिविजुअल प्लेयर्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन इस सीजन के सबसे बड़े स्टार बने। उन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए। उन्हें ऑरेंज कैप, इमर्जिंग प्लेयर, अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर, और मोस्ट बाउंड्री प्लेयर जैसे चार बड़े अवॉर्ड्स मिले। बॉलिंग में प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 मैचों में 25 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की। उनका इकोनॉमी रेट 8.27 रहा। इससे साफ है कि गेंदबाज़ी में भी गुजरात टाइटंस का दबदबा बना रहा। इसके अलावा, मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को मिला, जिन्होंने 16 मैचों में 717 रन बनाए और मुंबई की वापसी में अहम भूमिका निभाई।

14 साल के वैभव से लेकर मेंडिस तक, बाकी खिलाड़ियों ने भी जीते दिल

वहीं IPL 2025 में कई युवा चेहरों ने भी खूब नाम कमाया। सबसे खास नाम रहा राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का, जिन्हें सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन चुना गया। वैभव ने सिर्फ सात मैचों में 252 रन बनाए और एक शतक भी जड़ा, जो उन्हें IPL के सबसे युवा सेंचुरी स्कोरर में शामिल करता है। उन्हें ₹10 लाख और एक Tata Curve कार इनाम में मिली। इसके अलावा, मोस्ट सिक्स हिटर का अवॉर्ड लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन को मिला। गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज को मोस्ट डॉट बॉल का अवॉर्ड मिला उन्होंने पूरे सीजन में 151 डॉट बॉल डाली और 16 विकेट भी चटकाए। वहीं, बेस्ट कैच ऑफ द सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कमिंदु मेंडिस के नाम रहा, जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ शानदार कैच लेकर सभी का ध्यान खींचा था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News