आईपीएल 2025 लगभग समाप्ति की ओर बढ़ रहा था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इसे स्थगित करने का निर्णय लिया गया। इसे एक हफ्ते तक रोक दिया गया है। हालांकि खबरें हैं कि एक हफ्ते बाद ही मुकाबले फिर से शुरू हो जाएंगे। लेकिन सवाल यह है कि आखिर अब होने वाले मुकाबले किन मैदानों पर खेले जाएंगे? क्या कोई नया मैदान इसमें शामिल किया जा सकता है जहां बिना परेशानी के मुकाबले खेले जा सकें? बता दें कि धर्मशाला के मैदान पर अब मुकाबला मुमकिन नजर नहीं आ रहा है, जबकि मोहाली भी इससे बाहर हो सकता है। ऐसे में अब नए मैदान ऐसी जगह हो सकते हैं जहां तनाव बढ़ने पर भी मुकाबले बिना स्थगित किए खेले जा सकें।
लेकिन सवाल है कि क्या इंदौर को कोई मुकाबला मिलेगा? बता दें कि पहले इंदौर में आईपीएल के मुकाबले खेले जाते थे। हालांकि इस साल इंदौर को आईपीएल का एक भी मुकाबला नहीं मिला है, जिसके चलते इंदौर के क्रिकेट प्रेमी बेहद निराश हैं और अब फिर से उम्मीद लगा रहे हैं।

क्या इंदौर को मिलेंगे मुकाबले?
हालांकि एक बार फिर इंदौर के लोगों की उम्मीद टूट सकती है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो अब बचे हुए मुकाबले बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद के मैदानों पर खेले जा सकते हैं। इसके लिए बीसीसीआई को सरकार की ओर से अनुमति लेनी होगी। हालांकि इस दौरान विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी एक बड़ी चुनौती रहने वाली है, क्योंकि कई खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में व्यस्त रहने वाले हैं। हालांकि बीसीसीआई की ओर से अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन खबरें हैं कि बीसीसीआई एक हफ्ते बाद रिव्यू मीटिंग में नए शेड्यूल का ऐलान कर सकती है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल सुधरता हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसे में आईपीएल को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सकता है।
साल के अंत में होंगे क्या मुकाबले?
वहीं क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट की मानें तो टीमों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी गई है। कई टीमों के लोगों का यह भी मानना है कि बाकी बचे हुए मैच साल के अंत में खेले जा सकते हैं, क्योंकि मई में आईपीएल को फिर से शुरू करना एक बड़ी परेशानी हो सकती है। इसमें विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता मुश्किल है क्योंकि आईपीएल के रुकने से टीमें बिखर गई हैं। कई खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी शनिवार तक भारत छोड़ चुके हैं।
11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल
दरअसल 25 मई से पहले यह टूर्नामेंट करवाना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि अभी 16 मुकाबले बाकी हैं। ऐसे में अगर बीसीसीआई एक दिन में दो मुकाबले करवाती है, तो मुकाबले खेले जा सकते हैं। बता दें कि 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। ऐसे में कई टीमों को झटका लग सकता है, क्योंकि उनके खिलाड़ी अपने देश लौट सकते हैं।