आईपीएल 2025 स्थगित होने के बाद नया शेड्यूल भी सामने आ गया है। 17 मई से आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि पहले फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाना था, लेकिन अब नया फाइनल मुकाबला 3 जून को आयोजित किया जाएगा। लेकिन नया शेड्यूल आते ही कई टीमों के पत्ते फंस गए हैं। दरअसल, जून के महीने में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जबकि जून में ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी है। ऐसे में अब सवाल है कि क्या इन टीमों के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे?
11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। कुल मिलाकर, ऐसे कई देश हैं जिनके इंटरनेशनल खिलाड़ी बड़े मैचों में बिजी रहेंगे जैसे ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज। ऐसे में अब यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मैचों में नज़र नहीं आ सकते हैं।

ये खिलाड़ी अब लौट सकते हैं घर
बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से 3 जून तक वनडे सीरीज आयोजित की जाएगी। ऐसे में आईपीएल 2025 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है। वेस्टइंडीज की टीम में रोमारियो शेफर्ड, सुनील नारायण, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों का आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा लेना मुश्किल है। इसके अलावा इंग्लैंड के जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, विल जैक्स, फिल सॉल्ट और मोईन अली इंटरनेशनल टीम में शामिल हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी बड़ी टीमों को झटका लगेगा। हालांकि चेन्नई की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है, लेकिन बाकी टीमों के लिए अब मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
इन दो टीमों को सबसे बड़ा झटका
वहीं, 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। इस मुकाबले में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। सबसे बड़ा नाम जोश हेज़लवुड है, जबकि मिचेल स्टार्क भी इसमें शामिल हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के सबसे मजबूत खिलाड़ी इस मुकाबले में नज़र नहीं आएंगे, क्योंकि यह आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला होगा। ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल से ब्रेक लेंगे। इनके वापस भारत लौटने की संभावना कम है। इससे आरसीबी और दिल्ली की बॉलिंग लाइनअप पर असर पड़ सकता है।