आईपीएल 2025 का लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला बचा हुआ है और अब बारी है प्लेऑफ मुकाबलों की। इसी बीच एक और रेस ने फैंस का ध्यान खींचा है दरअसल यह रेस है सबसे ज़्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ों की रेस। इस लिस्ट में जहां क्रिस गेल अब भी टॉप पर हैं, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 300 छक्कों के क्लब में पहुंचने की टक्कर देखने लायक है।
दरअसल आईपीएल के इतिहास में जब छक्कों की बात होती है, तो वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस गेल का नाम सबसे पहले आता है। उन्होंने 141 पारियों में कुल 357 छक्के लगाए हैं और अभी भी कोई बल्लेबाज़ उनके इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाया है। गेल का यह रिकॉर्ड कई सालों से कायम है और यह दिखाता है कि उन्होंने किस तरह से टी20 क्रिकेट को अपने दम पर बदला है। हालांकि अब वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके छक्कों रिकॉर्ड आज भी नहीं टूटा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कांटे की रेस
दरअसल रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नाम हैं और आईपीएल में भी इनकी मौजूदगी हमेशा चर्चा में रहती है। इस बार दोनों खिलाड़ी एक खास आंकड़े की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक 264 पारियों में 298 छक्के लगाए हैं और वो इस माइलस्टोन से सिर्फ 2 छक्के दूर हैं। वही दूसरी ओर, विराट कोहली के नाम 256 पारियों में 291 छक्के दर्ज हैं और उन्हें इस क्लब में पहुंचने के लिए 9 छक्के और चाहिए। ऐसे में अगर प्लेऑफ में अगर दोनों की टीमें अच्छा प्रदर्शन करती हैं, तो ये मुकाबला और भी दिलचस्प हो जाएगा।
धोनी और डिविलियर्स भी टॉप-5 में शामिल
हालांकि छक्कों की इस लिस्ट में सिर्फ रोहित और कोहली ही नहीं, बल्कि महेंद्र सिंह धोनी और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों ने भी अपनी छाप छोड़ी है। बता दें कि धोनी ने 242 पारियों में 264 छक्के लगाए हैं और वह अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि इस सीजन उनका सफर खत्म हो चुकी है। उनके छक्के मैदान पर फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होते। वहीं, एबी डिविलियर्स ने 170 पारियों में 251 छक्के लगाए थे और वह भी आईपीएल के सबसे मनोरंजक बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं। दरअसल धोनी और डिविलियर्स ने अनुभव और टाइमिंग से भी लंबे छक्के लगाए हैं। दोनों ने ना सिर्फ अपनी टीमों के लिए मैच जिताए, बल्कि IPL को ग्लोबल ब्रांड बनाने में भी अहम रोल निभाया है।