गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन में 15 मैचों में 760 रन बनाए हैं और इस आंकड़े के साथ वह आईपीएल इतिहास में एक सीजन में 750 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। साई सुदर्शन इस लिस्ट में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली और शुभमन गिल ही ये कारनामा कर पाए थे।
दरअसल आईपीएल में 750+ रन बनाना आसान नहीं होता। ये आंकड़ा सिर्फ कुछ ही बल्लेबाज छू पाए हैं। इस लिस्ट में भारतीय और विदेशी दोनों तरह के टॉप क्लास प्लेयर शामिल हैं। साई सुदर्शन ने इस बार 760 रन बनाकर विराट कोहली, शुभमन गिल, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- विराट कोहली – बता दें कि साल 2016 में विराट कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे, जो आज भी किसी भी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने उस सीजन में 4 शतक भी ठोके थे और इस रिकॉर्ड को पिछले 9 सालों से कोई नहीं तोड़ पाया।
- शुभमन गिल – वहीं गुजरात टाइटन्स के मौजूदा कप्तान ने 2023 में 890 रन बनाए थे। उन्होंने पूरे सीजन शानदार लय में बल्लेबाजी की और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था।
- जोस बटलर – इनके अलावा इंग्लैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 863 रन बनाए थे और वह एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।
- डेविड वॉर्नर – दरअसल ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर ने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए 848 रन बनाए और टीम को चैंपियन भी बनाया था।
- साई सुदर्शन – वहीं इस सीजन में उन्होंने 760 रन बनाकर दिखा दिया कि वो भविष्य के स्टार हैं। खास बात यह रही कि उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया, बड़े स्कोर बनाए और टीम को मजबूती दी है।
साई सुदर्शन का सफर इस सीजन खत्म हुआ
दरअसल साई सुदर्शन के लिए यह सीजन किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि हर अहम मुकाबले में फ्रंट से लीड किया। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उनकी 80 रन की शानदार पारी ने उनकी क्लास और कंसिस्टेंसी को दिखाया। यहीं कारण भी है कि अब उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्ट किया गया है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेली गई पारी सिर्फ रन बनाने तक सीमित नहीं थी, बल्कि दबाव में मैच को कंट्रोल करने की ताकत भी साईं सुदर्शन में दिखाई दी। इस पारी से कई लोगों के मानना है कि साईं सुदर्शन का टैलेंट उन्हें आने वाले समय में विराट-गिल की कैटेगरी में ला खड़ा कर सकता है। हालांकि अब इस सीजन उनका सफर खत्म हो चुका है ऐसे में वे विराट कोहली के 973 रन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे।