Tue, Dec 23, 2025

आईपीएल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी! इस तारीख से खेले जाएंगे मुकाबले, जानें किस दिन होगा फाइनल मुकाबला?

Written by:Rishabh Namdev
Published:
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल बीसीसीआई की ओर से आईपीएल के आने वाले तीन सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि आईपीएल के मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाले हैं।
आईपीएल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी! इस तारीख से खेले जाएंगे मुकाबले, जानें किस दिन होगा फाइनल मुकाबला?

आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने आगामी आईपीएल के तीन सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल का 2025 का सीजन 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट की माने तो आईपीएल 2026, 15 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा जबकि आईपीएल 2027, 14 मार्च से 30 मई तक खेला जाएगा। रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई की ओर से 10 टीमों को ईमेल भेज दिया गया है। इस ईमेल में बीसीसीआई ने 2025 सीजन की तारीख का खुलासा भी किया है।

25 मई को खेला जा सकता है IPL 2025 का फाइनल

हालांकि यह तारीख निर्धारित तारीख नहीं बताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि इन तारीखों के बीच ही आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई ने सभी टीमों को आईपीएल 2025 के अलावा 2026 और आ ईपीएल 2027 का शेड्यूल भी भेजा है। वहीं शेड्यूल जारी हो जाने से आईपीएल की सभी टीमों को तैयारी करने में समय मिलेगा। इसके अलावा रिपोर्ट के अनुसार 2027 का फाइनल 30 मई को खेला जा सकता है। जबकि 2025 आईपीएल का फाइनल 25 मई को खेला जा सकता है।

24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाला है। इसका ऐलान बीसीसीआई ने पहले ही कर दिया था। दरअसल यह मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। दरअसल ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल जैसे कई बड़े प्लेयर पर बोली लगने वाली है। इसीलिए इस बार का मेगा ऑक्शन काफी दिलचस्प बताया जा रहा है।