आईपीएल 2025 के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए। आईपीएल का यह दूसरा दिन इतिहास में दर्ज हो गया। दरअसल पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने ढाई सौ प्लस का स्कोर बना दिया। राजस्थान की रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने 286 रन बना डालें। हैदराबाद आईपीएल के इतिहास में चार बार ढाई सौ प्लस बनाने वाली टीम बन गई। ऐसा करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद एकमात्र टीम बनी। वही राजस्थान रॉयल्स की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 74 रन लुटाए।
287 रन के स्कोर को चेंज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम भी पीछे नहीं रही। राजस्थान की टीम ने 242 रन बना दिए। हालांकि इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 44 रन से जीत दर्ज कर ली। लेकिन आईपीएल में खेले गए इस मुकाबले ने सभी को रोमांच से भर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जो पिछले सीजन रनर अप रही थी इस सीजन भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड बन गए। जोफ्रा आर्चर आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर बन गए। जबकि हैदराबाद की टीम बाउंड्री लगाने के मामले में एक इनिंग में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली टीम बन गई। हैदराबाद की टीम पेट कमिंस की कप्तानी में बेहद संतुलित नजर आई। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अपने सबसे युवा कप्तान के सानिध्य में मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग ने की। रियान पराग की उम्र मात्र 23 साल 133 दिन है। हालांकि वह विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके। विराट कोहली आईपीएल के सबसे यंगेस्ट कप्तान रहे जिन्होंने 2011 में 22 साल 187 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी।
दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मारी बाजी
वहीं आईपीएल का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच खेला गया इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया यह मुकाबला भी बेहद रोमांचित रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने बोर्ड पर 155 रन लगा दिए। जबकि चेन्नई सुपर किंग ने चार विकेट रहते हुए 158 रन बना दिए। टीम ने चार विकट से यह जीत हासिल कर ली। चेन्नई सुपर किंग की ओर से रचिन रविंद्र ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 53 रनों की कप्तानी पारी खेली। वहीं मुंबई इंडियंस ने बॉर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया। जिसके चलते चेन्नई की टीम स्कोर तक पहुंच पाई। कोई मुंबई की ओर से विग्नेश पुथूर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटक लिए। कुल मिलाकर आईपीएल का दूसरा दिन बेहद शानदार रहा दोनों मुकाबले में शानदार खेल देखने को मिला।
कल होने वाला है दिल्ली और लखनऊ के बीच मुकाबला
वहीं अब तीसरे दिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम आमने-सामने होने वाली है दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं। दिल्ली कैपिटल ने अक्षर पटेल को कमान दी है जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे ऋषभ पंत जो दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पिछले साल खेल रहे थे अब लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से दिल्ली के सामने होंगे या मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा दिल्ली कैपिटल्स की टीम में फाफ डू प्लेसिस भी नजर आएंगे।