आईपीएल 2025 में 58 मुकाबले पूरे हो चुके हैं। टॉप 4 की जंग अब और भी रोमांचक हो गई है। आईपीएल अब चरम पर है, हालांकि कुछ समय के लिए इसे रोका गया है, लेकिन यह जल्द ही फिर शुरू हो जाएगा। अब तक खेले गए 58 मुकाबलों में ऐसे कई गेंदबाज आए जिनकी जमकर धुलाई हुई है। इस सीजन बल्लेबाज बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं। लगातार छक्के-चौकों की झड़ी लगा रहे हैं। ऑरेंज कैप की जंग भी बहुत ही जबरदस्त है। इन खिलाड़ियों ने गेंदबाजों की जमकर धुलाई की है। आज इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी जमकर पिटाई हुई है।
राशिद खान का जलवा देखने को नहीं मिल रहा
इस सीजन राशिद खान का जलवा देखने को नहीं मिल रहा है। गुजरात टाइटंस के सबसे चर्चित गेंदबाज राशिद खान जब भी मैदान पर आते थे, तो लगता था कि वह विकेट चटका कर ही जाएंगे, लेकिन अफगानिस्तान के राशिद खान अब आईपीएल में अपना जलवा नहीं बिखेर पा रहे हैं। इस सीजन 11 मैचों में राशिद खान 25 छक्के खा चुके हैं। यह दिखाता है कि उनकी गेंदबाजी में बिल्कुल भी धार दिखाई नहीं दे रही है।
खलील अहमद का नाम
वहीं दूसरे नंबर पर खलील अहमद का नाम है। खलील अहमद शुरुआती मुकाबलों में बेहद शानदार दिखाई दे रहे थे। हालांकि उन्होंने विकेट के मामले में जबरदस्त काम किया है, लेकिन खूब रन लुटाए हैं। चेन्नई की ओर से खेलते हुए इस सीजन खलील अहमद ने 12 मुकाबलों में 24 छक्के खाए हैं। बता दें कि सीएसके की टीम प्लेऑफ से भी बाहर हो चुकी है।
मथीशा पथिराना का नाम
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मथीशा पथिराना का नाम है। पथिराना ने इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 22 छक्के खाए हैं। श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज की गेंदबाजी का दम इस सीजन नजर नहीं आ रहा है। विकेट के मामले में भी पथिराना इस बार फ्लॉप दिखाई दिए।
रवि बिश्नोई का नाम शामिल
चौथे नंबर पर रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। रवि बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने इस सीजन जमकर पिटाई खाई है। उन्होंने 10 मैचों में अब तक 20 छक्के खाए हैं। बता दें कि एलएसजी की टीम भी अब प्लेऑफ से लगभग बाहर होने के कगार पर है।
युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में शामिल
युजवेंद्र चहल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। युजवेंद्र चहल ने हालांकि विकेट के मामले में जबरदस्त काम किया है और पंजाब की ओर से लीडिंग विकेट-टेकर भी बने हैं, लेकिन पिटाई के मामले में वे पीछे नहीं हैं। युजवेंद्र चहल ने अब तक 11 मुकाबलों में 19 छक्के खाए हैं। पंजाब किंग्स अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और बेहद मजबूत टीम है।





